28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बर्दवान जिले में बंद समर्थक व विरोधी पूरी तरह रहे सक्रिय, भाजपा कर्मी बंद करा रहे थे दुकानें, तो तृणमूल कर्मी खुलवाते रहे

आसनसोल : इसलामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत के प्रतिवाद में बुधवार को भाजपा के 12 घंटा बंगाल बंद का आसनसोल शहर में आंशिक असर रहा. बंद समर्थकों ने विभिन्न स्थानों पर रैली निकाली. अधिकांश दुकानें खुली रही. मिनी बसें सामान्य से कम चली. दूरगामी बसों का परिचालन बाधित रहा. शैक्षणिक संस्थान, […]

आसनसोल : इसलामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत के प्रतिवाद में बुधवार को भाजपा के 12 घंटा बंगाल बंद का आसनसोल शहर में आंशिक असर रहा. बंद समर्थकों ने विभिन्न स्थानों पर रैली निकाली. अधिकांश दुकानें खुली रही. मिनी बसें सामान्य से कम चली. दूरगामी बसों का परिचालन बाधित रहा. शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय आदि खुले रहे.
सामान्य कामकाज हुआ. पुलिस कमीश्नरेट इलाके से 52 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. बंद के विरोध में तृणमूल कर्मी भी काफी सक्रिय रहे. लेकिन बंद समर्थकों तथा विरोधियों में कोई टकराव नहीं हुआ. पुलिस पूरे दिन सक्रिय तथा चौकस रही.
भाजपा मंडल दो के कर्मियों ने आसनसोल बाजार, राहा लेन, रामबंधु, मुर्गासोल में दुकान संचालकों से दुकानें बंद रखकर बंद को समर्थन देने का आग्रह किया. स्कूल एवं एंबूलेंस को बंद से बाहर रखा गया. भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, नीरज बर्नवाल, संतोष बर्मन, विक्की साव, राकेश शर्मा, भल्ला ठाकुर, सुजीत ठाकुर, वीपीन पासवान, बेबी महतो, डालिया दत्ता, आशिष गुप्ता आदि शामिल थे.
मंडल अध्यक्ष श्री चौबे ने नेतृत्व में मुर्गासोल मोड के निकट बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हटने को कहा गया. विवाद बढ़ने के बाद भाजपा कार्यकर्ता मुर्गासोल से हट गये. जिलाध्यक्ष लखन घुरूई ने कहा कि पूरे राज्य में सत्ताधारी दल के समर्थक बंद तोड़ने का प्रयास किये. उन्होंने पुलिस पर शासक दल का साथ देकर भाजपा के बंद के समर्थन में बंद दुकानों को खुलवाने और दुकानदारों को धमकाने का आरोप लगाया.
रेलपार के विभिन्न इलाकों में भाजपा मंडल एक के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. सफी मोड से धदका, एनसी लाहिडी विधामंदिर होकर सफी मोड पहुंचे. मंडल अध्यक्ष बापी साहा, किशोर कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा के शंकर चौधरी, जितेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे. वहां तृणमूल समथईर्कों के आमने- सामने होने पर जम कर नारेबाजी हुई. सीआई राजकुमार मालाकार, आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी, जहांगीरी मोहल्ला आइसी प्रभारी तापस मंडल व पुलिस बलों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया.
भाजपा जिला कमेटी के स्थायी सदस्य राजेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आसनसोल कोर्ट एवं गोपालपुर संलग्न इलाकों में प्रदर्शन किया. शुभाशीष बोस, राजेश कर्मकार, इंद्रभूषण पांडे, बाबन नाथ शामिल थे.
बीएनआर, गिरजा मोड की अधिसंख्य दुकानें बंद रहीं. बस स्टेंड एवं सिटी बस स्टैंड के सामने इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाइल रिचार्ज, गार्मेंटस शोप की दुकानें बंद रहीं. हट्टन रोड,बस्तीन बाजार, मुंशी बाजार, पीपल गली, यादव मार्केट की गार्मेंटस, इलेक्ट्रोनिक्स, होलसेल और फुटकर दुकानें बंद रहीं. आसनसोल के राहा लेन, रामबंधु के निकट स्थित अधिसंख्य दुकानें बंद रहीं और ग्राहक बाजार से नदारद रहे.
सिटी बस स्टेंड की अधिकांश बसें चली. बोलपुर, विरभूम, सिउडी सांइथिया, कृष्णनगर की दूरगामी बडी बसें, एसबीएसटीसी की बसें मौजूद तो थीं परंतु स्टेंड से यात्री नदारद रहे. बीएनआर, गिरजा मोड, हट्टन रोड, नगर निगम मोड, रेलपार सफी मोड, आसनसोल सीटी बस स्टेंड, आसनसोल रेलवे स्टेशन, महंगु साव मोड, कल्ला मोड, एडीडीए मोड, कल्यानपुर हाउसिंग, जुबली मोड के निकट भारी संख्या में पुलिस बल एवं सिविक लवोलेंटियर्स तैनात थे.
कमीश्नरेट इलाके से 52 बंद समर्थक हिरासत में
आसनसोल. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में बुधवार को बंदी के दौरान इलाके में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 52 भाजपा नेता व समर्थकों को हिरासत में लिया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्र में बंद के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई. कुल्टी थाना क्षेत्र से 10, कोक ओवन थाना से 15, हीरापुर थाना क्षेत्र में 21 और अंडाल थाना क्षेत्र से छह को हिरासत में लिया गया. कमिश्नरेट पुलिस ने रैफ और महिला टुकड़ी, कॉम्बैट फोर्स, क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की थी.
नियामतपुर में बंद समर्थकों को खदेड़ा, चार गिरफ्तार
सीतारामपुर. बंद समर्थकों ने सुबह आठ बजे से जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू किया. अधिकांश दुकाने बंद रही. एक घंटे बाद कुल्टी थाना प्रभारी तथा नियामतपुर फांड़ी प्रभारी ने सड़क को जाम मुक्त किया. बंद समर्थकों ने धर्मशाला के समीप सड़क पर दो टायर जला कर प्रदर्शन किया. एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास, एसीपी(वेस्ट), कुल्टी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने बंद समर्थकों को खदेड़ दिया. संतोष वर्मा, जय पुईतुंड़ी, राजकिशोर सिन्हा तथा तपन राय को गिरफ्तार किया गया.
भाजपा कर्मी अमित गोराई, ललन मेहरा, अमरनाथ सिंह (बंटी), मोहमद इम्तियाज, संतोष राय, काली माझी, रॉबिन सहित दर्जनों घायल हो गये. दुकानो खुलवाने के लिए तृणमूल कर्मियों ने रैली निकाली. लिथुरिया रोड होते हुए नियामतपुर देवी मंदिर तक गई. रैली में एमएमआइसी मीर हासिम, बच्चू राय, राजेश साव, मोहमदपिंटू इत्यादि शामिल थे.
बर्नपुर में सड़क जाम किया बंद समर्थकों ने
बर्नपुर : भाजपा कर्मियो ने बुधवार को त्रिवेणी मोड में पथारोध किया. प्रदेश यूथ कमेटी के सचिव वप्पा चटर्जी, जिला कमेटी के दिलीप दे, जिला कमेटी सदस्य राजाराम सिंह, विकास गिरि, संजय पाल चौधरी, आलोक सिंह, शिव विश्वकर्मा, गणेश मांडी, जयदीप दे, गौरांग पाल, तरूण ठाकुर, बबलू दत्त, संजय हांसदा, गुरूदयाल सिंह, आशीश मालाकार, अपूर्वा राय, संजय बनर्जी, कालीचरण दास, सोमनाथ अधिकारी, राम भजन महतो आदि उपस्थित थे.
हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी बल के साथ पहुंचे. प्रदर्शनकारियो तथा सीपी वोलेंटियर्स के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. पुलिस ने अतिरिक्त बल को बुलाकर प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार किया. 40 मिनट तक वाहनो का परिचालन बाधित रहा. निर्मल कर्मकार तथा सुधा देवी ने कर्मियो से हीरापुर थाने में मुलाकात की. बाद में प्रदर्शनकारियो को रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें