7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांकतोड़िया शिशुबागान में बना गोफ

सांकतोड़िया : 105 नंबर वार्ड अंतर्गत शिशु बागान में इसराफिल कुरैशी के घर में बड़ा गोफ बनने से स्थानीय निवासियों में भारी दहशत है. संसाधनों के अभाव में यहां रहने को विवश हैं. विधायक सह एडीडीए के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने पुनर्वास की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. इसीएल […]

सांकतोड़िया : 105 नंबर वार्ड अंतर्गत शिशु बागान में इसराफिल कुरैशी के घर में बड़ा गोफ बनने से स्थानीय निवासियों में भारी दहशत है. संसाधनों के अभाव में यहां रहने को विवश हैं. विधायक सह एडीडीए के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने पुनर्वास की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. इसीएल अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को जायजा लिया. वहां आनेवाली सड़ को सील कर दिया गया ताकि कोई हादसा न हो.
इसीएल अधिकारी ने कहा कि पूरे इलाके को पहले ही धंसान प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है. उसके बावजूद लोग लगातार नये घर बना रहे हैं. जो राशि यहां खर्च हो रही है, उसे सुरक्षित स्थल पर खर्च करना चाहिए. उन्होने गोफ में बालू और पानी भराई करने का आश्वासन दिया.
सनद रहे कि शिशुबगान में वर्ष 2013 में इसी स्थल पर गोफ बना था तथा हिना परवीन समा गई थी. उसके पहले वर्ष 2012 में भी बड़ी घटना घटी थी. दो दर्जन से अधिक मकानों को क्षति पहुंची थी.
इसराफिल कुरैशी एवं नसरुद्दीन खान आदि ने कहा कि जो समर्थ थे, वे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गये. जिनके पास पयार्प्त पैसे नहीं है, वे यहां पर रहने को विवश है. इसराफिल भाड़े के घर में परिजनों के साथ रहता है. स्थानीय पार्षद अभिजीत आचार्य ने कहा कि इसीएल अधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं. गोफ बनने से वास्तव में यहां के लोग भयभीत हैं.
रात में सो नहीं पा रहे हैं. सोमवार की संध्या इसराफिल के घर में तीन फुट व्यास के दायरे में गोफ बन गया, गर्म भाप निकलने लगा. पिछले महीने जमीन में दरार पड़ने से पांच घर प्रभावित हो गए थे. उनमें यह घर भी शामिल था. उसी दौरान इसराफिल अपने परिवार सहित घर छोड़ कर इधर उधर पड़ोसियों के यहां रात गुजार रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें