24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी सेंटर की चार मंजिली इमारत में लगी आग

दुर्गापुर : कोलकाता के बागड़ी मार्केट में भीषण अग्निकांड की घटना को बीते अभी कुछ दिन भी नहीं हुआ है कि दुर्गापुर के सिटी सेंटर के जंक्शन मॉल के विपरीत चार मंजिली इमारत में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग जाने से शहर के लोगों में बागड़ी अग्निकांड की याद ताजा करके रख दी है. […]

दुर्गापुर : कोलकाता के बागड़ी मार्केट में भीषण अग्निकांड की घटना को बीते अभी कुछ दिन भी नहीं हुआ है कि दुर्गापुर के सिटी सेंटर के जंक्शन मॉल के विपरीत चार मंजिली इमारत में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग जाने से शहर के लोगों में बागड़ी अग्निकांड की याद ताजा करके रख दी है.
अग्निकांड को नियंत्रण करने के लिये दमकल के तीन इंजनों ने घटनास्थल पर पहुंच करीब चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण कर लिया. आग लगने से चार कार्यालयों की जरूरी फाइलें एवं लाखों की संपत्ति नष्ट होने की आशंका जतायी जा रही है. आग नियंत्रण करने के लिये पास के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल एवं जंक्शन मॉल के रिजर्वर में संग्रह पानी का सहयोग लिया गया. प्राथमिक जांच पर प्रशासन के अधिकारी अग्निकांड को शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं.
बताया जाता है कि जॉनसन मॉल के विपरीत क्रॉस पीस नामक चार मंजिली भव्य इमारत है. इमारत को पिज़्ज़ा हट के नाम से भी जाना जाता है. इमारत में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इंश्योरेंस, बजाज एलायंज सहित चार अलग-अलग विभागों के कार्यालय हैं. जी प्लस फोर इमारत के निचले ग्राउंड फ्लोर में बेसमेंट में कई एयरकंडिशन लगाये गये हैं. बेसमेंट में में ही पिज़्ज़ा हट का सप्लाई रूम है. यहां पिज़्ज़ा के पैकेट रखें जाते हैं. बेसमेंट से ही पिज़्ज़ा का सप्लाई की जाती है.
शुक्रवार को मोहर्रम के मौके पर सभी कार्यालय बंद थे. कार्यालय की देखभाल करने के लिये रंजीत गांगुली नामक कर्मचारी तैनात था. अचानक करीब 7:30 बजे रंजीत गांगुली बेसमेंट से निकलता धुआं देखकर घबड़ा गया एवं शोर मचाते हुये ऊपरी मंजिल की ओर भागा. सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर बेसमेंट से निकल रहे धुएं पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही इमारत के समक्ष काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.
दमकल विभाग की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. सूचना मिलते ही दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, उपमेयर आनंदिता मुखर्जी, डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक मोदी एवं फायर ब्रिगेड के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन ने इमारत के मालिक शंकर दत्ता को सूचना दी, बावजूद इसके वे घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.
मेयर दिलीप अगस्ती ने आगलगी की जिम्मेदारी इमारत के मालिक को दी. उन्होंने बताया कि बेसमेंट में भारी मात्रा में पिज्जा बॉक्स एवं प्लास्टिक रखने के कारण ही आग लगी है. इमारत के मालिक ने पैसा कमाने के चक्कर में बेसमेंट को भी किराया पर दे दिया है. ऐसे लोगों की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटना हो रही है.
ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये. सूचना पाकर एमआईसी (जलापूर्ति) पवित्र मुखर्जी, अमिताभ बनर्जी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें