23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरीद आलम हत्याकांड में पुलिस ने छापेमारी तेज की

आसनसोल : फरीद आलम हत्याकांड में गिरफ्तार व पुलिस रिमांड में मौजूद कुल्टी निवासी संतोष चौधरी और बराकर निवासी नवीन सिंह की रिमांड अवधि समाप्त होने की अंतिम रात को पुलिस ने जांच की प्रक्रिया को तेज करते हुए, हथियार की बरामदगी को लेकर संतोष सिंह के आवास सहित विभिन्न इलाकों में छापामारी की. सूत्रों […]

आसनसोल : फरीद आलम हत्याकांड में गिरफ्तार व पुलिस रिमांड में मौजूद कुल्टी निवासी संतोष चौधरी और बराकर निवासी नवीन सिंह की रिमांड अवधि समाप्त होने की अंतिम रात को पुलिस ने जांच की प्रक्रिया को तेज करते हुए, हथियार की बरामदगी को लेकर संतोष सिंह के आवास सहित विभिन्न इलाकों में छापामारी की.
सूत्रों के अनुसार छापामारी में कुछ हथियार भी मिले है. संभावना है कि जांच के लिए पुलिस संतोष को पुनः रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार को अदालत में अपील करेगी. संतो, तथा नवीन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है.
इधर कांड के मुख्य आरोपी महेश शर्मा सहित कांड में लिप्त शूटर की तलाश के लिए भी पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्र दास ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ सबूत भी हाथ लगे है. सबूतों की भी जांच की जा रही है.
सनद रहे कि पायल इन्टरप्राइसेस के मालिक मोहम्मद इम्तियाज के पिता हाजी मोहम्मद फरीद आलम की हत्या चार सितंबर की शाम बर्नपुर भारती भवन के निकट अपराधियों ने गोली मारकर की थी. कांड में पुलिस ने सात सितंबर को कुल्टी से संतोष चौधरी और नौ सितंबर को बराकर निवासी नवीन सिंह को हीरापुर थाना क्षेत्र इलाके से गिरफ्तार किया था.
संतोष को अदालत ने 14 दिन और नवीन को अदालत ने 12 दिन की रिमांड में पुलिस को सौंप दिया था. जिसकी अवधि 20 सितंबर को समाप्त होने पर 21 सितंबर को इन्हें सीजीएम अदालत में पेश किया जाना है.
रिमांड के दौरान इनसे पूछताछ में इनके कांड में शामिल होने की पुष्टि हुयी. पुलिस हत्या से जुड़े सभी सबूतों के साथ कांड में इनकी संलिप्ता को साबित करने में जुटी है. पुलिस को दोनों ने अपने बयान से काफी गुमराह करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने इनके सभी झूठे बयानों को सबूत के साथ सही साबित किया है.
कांड में उपयोग हथियार की बरामदगी अब तक नहीं हुयी है. इस हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस इनके रिमांड अवधि के अंतिम दिन संतोष के आवास सहित विभिन्न इलाकों में छापामारी अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें