30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : तृणमूल के दो समर्थक घायल

मालदा : हालिया पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस समर्थित समाजविरोधियों की गोलीबारी में दो तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब यह घटना हरिश्चन्द्रपुर थाना अंतर्गत मालियोर-1 ग्राम पंचायत के तालसुर गांव में घटी है. पुलिस सूत्र के अनुसार जख्मी दोनों तृणमूल कार्यकर्ताओं रफीकुल इस्लाम (40) और बापी हरिजन (25) […]

मालदा : हालिया पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस समर्थित समाजविरोधियों की गोलीबारी में दो तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब यह घटना हरिश्चन्द्रपुर थाना अंतर्गत मालियोर-1 ग्राम पंचायत के तालसुर गांव में घटी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार जख्मी दोनों तृणमूल कार्यकर्ताओं रफीकुल इस्लाम (40) और बापी हरिजन (25) का इलाज मालदा शहर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है.
पुलिस सूत्र ने बताया कि घटना का सूत्रपात दो माह पहले उस समय हुआ जब पंचायत चुनाव को लेकर मालियोर-2 ग्राम पंचायत के तहत मितना बूथ इलाके में कांग्रेसियों और तृणमूल समर्थकों के बीच व्यापक संघर्ष की घटना घटी थी. उस समय भी दोनों पक्षों से काफी लोग जख्मी हुए थे.
आरोप है कि उस घटना के बाद से ही तृणमूल कार्यकर्ता मोहम्मद युसूफ को इलाका छोड़ने के लिए कांग्रेसियों ने बाध्य किया था. गुरुवार की सुबह गांव में युसूफ को देखते ही एक बार फिर कांग्रेसी कार्यकर्ता हजरत नब्बानी का गिरोह हमलावर हो उठा. उसे निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की गई. हालांकि युसूफ तो बच निकला, लेकिन दोनों तृणमूल कार्यकर्ताओं के पैर में गोली लग गई. ये दोनों स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में परिचित हैं. उसके बाद से ही युसूफ का कोई अता-पता नहीं चल रहा है.
जख्मी लोगों को पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद मालदा रेफर किया गया. इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही हरिश्चन्द्रपुर थाना से विशाल पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना को लेकर कांग्रेसियों और तृणमूल समर्थकों के बीच तनाव बना हुआ है.
हरिश्चन्द्रपुर से कांग्रेसी विधायक मोश्ताक आलम ने बताया कि इस घटना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. व्यक्तिगत आक्रोश से ही यह घटना घटी है. इस घटना में किसी कांग्रेसी का जुड़ाव नहीं है. वहीं तृणमूल कांग्रेस के मालदा जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने बताया कि चुनाव के समय से ही कांग्रेस समर्थित समाजविरोधी तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. हरिश्चन्द्रपुर के कई तृणमूल कार्यकर्ता घर छोड़ चुके हैं. उसमें मोहम्मद युसूफ भी शामिल है.
गोलीबारी में वह किसी तरह से बच गया है. हालांकि दो तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. इस बारे में चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. हरिश्चन्द्रपुर थाना पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें