Advertisement
आईक्यू सिटी अस्पताल के लोरिक एट्रेसिया का हुआ सफल ऑपरेशन
दुर्गापुर : स्थानीय आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिलोरिक एट्रेसिया से पीड़ित दो वर्षीय बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन अस्पताल के सलाहकार तथा चाइल्ड सर्जन डॉ सीएस सिंह ने किया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार दो साल का बच्चा पिछले दो दिनों से गैर-विषाक्त उल्टी से पीड़ित था. आमतौर पर यह लक्षण […]
दुर्गापुर : स्थानीय आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिलोरिक एट्रेसिया से पीड़ित दो वर्षीय बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन अस्पताल के सलाहकार तथा चाइल्ड सर्जन डॉ सीएस सिंह ने किया.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार दो साल का बच्चा पिछले दो दिनों से गैर-विषाक्त उल्टी से पीड़ित था. आमतौर पर यह लक्षण चिकित्सा कारणों से दिखते हैं. लेकिन पेट का एक्स-रे करने पर पता चला कि पिलोरस (पेट के अंतिम भाग) में पूर्ण ब्लॉक है. अपर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कंट्रास्ट एक्स-रे के साथ निदान की पुष्टि हुई. रोगी को शल्य चिकित्सा के लिए लिया गया. सर्जरी के दौरान बच्चे के पेट को पिलोरस में पूर्ण ब्लॉक के साथ पूरी तरह फैलाया गया था.
पिलोरस खोलने पर एक मोटी पिलोरिक वेब को इसमें एक छोटे से केंद्रीय छेद के साथ देखा गया था. इस केंद्रीय छेद ने सामग्री को पार करने की अनुमति दी होगी, नतीजतन बच्चे जन्म के तुरंत बाद लक्षण नहीं बन पाए, लेकिन वर्तमान में एडीमा और सूजन के कारण केंद्रीय उद्घाटन पूरी तरह समाप्त हो गया जिससे पूर्ण बाधा उत्पन्न हो गई.
पिलोरिक वेब को एक्स्किसेड किया गया तथा हैनेके मिकुलीक्ज़ प्यलोरोप्लास्टी की गई. मौखिक आहार में धीरे-धीरे स्थानांतरित होने के बाद बच्चे को 10 दिन पर छुट्टी दी गई थी. ज्ञात हो की पिलोरिक एट्रेसिया एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें एक लाख जीवित जन्मों में से एक को बीमारी होती हैं. ये बच्चे आमतौर पर जन्म के तुरंत बाद लक्षण बन जाते हैं. लेकिन इस बच्चे में दो साल की उम्र में दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement