27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

बांकुड़ा : बांकुडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्साधीन मरीज बाउलचंद्र भुईं(49) की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया. पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को शांत कराया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मरीज की मौत वायरल मिनेन्गो एनसेफेलाइटिस के कारण हुयी है. घटना के अनुसार जिले के ओंदा […]

बांकुड़ा : बांकुडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्साधीन मरीज बाउलचंद्र भुईं(49) की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया. पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को शांत कराया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मरीज की मौत वायरल मिनेन्गो एनसेफेलाइटिस के कारण हुयी है.
घटना के अनुसार जिले के ओंदा थाना इलाके के लोदना गांव के बाशिन्दा बाउलचंद्र भुईं(49) को बुखआर होने पर परिजनों ने पिछले मंगलवार को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के मेल मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था. मंगलावर सुबह उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर सुन परिजन भड़क उठे और चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये अस्पताल में हंगामा करने लगे. नाराज परिजनों ने अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर दिया.
उनका कहना था कि ठीक तरह से चिकित्सा नहीं की गयी, इसी कारण बाउल की मौत हुयी है. अस्पताल अधीक्षक के पास जाकर शिकायत दर्ज करायी. स्थिति आपे से बाहर होता देख अस्पताल प्रबंधन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. पुलिसिया हस्तक्षेप एवं अस्पताल अधीक्षक के जांच का आश्वासन दिये जाने पर स्थिति सामान्य हुई. मृतक के भाई अनूप भुई ने कहा कि चिकित्सा में लापरवाही के चलते भाई की मौत हुई है.
बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक डॉ गौतम नारायण सरकार ने कहा कि मरीज की चिकित्सा में कोई लापरवाही नहीं हुई है. अचानक स्थिति में अवनति होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. मरीज की मौत वायरल मेलेंगो एनसेफेलाइटिस के कारण हुयी है. जांच का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें