Advertisement
इसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन, आगामी 13, 14 अगस्त को सामूहिक छुट्टी पर जाने की धमकी
सांकतोड़िया. कोयला अधिकारियों के थर्ड पे रिवीजन में व्याप्त विसंगतियों के विरोध में शुक्रवार को ईसीएल के अधिकारियों ने कंपनी मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यालय में काम नहीं किया. शिष्टमंडल ने मांगपत्र सीएमडी को सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी 13 एवं 14 अगस्त को सभी […]
सांकतोड़िया. कोयला अधिकारियों के थर्ड पे रिवीजन में व्याप्त विसंगतियों के विरोध में शुक्रवार को ईसीएल के अधिकारियों ने कंपनी मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यालय में काम नहीं किया. शिष्टमंडल ने मांगपत्र सीएमडी को सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी 13 एवं 14 अगस्त को सभी अधिकारी सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे.
कोयला अधिकारियों का कहना है कि थर्ड पे रिवीजन में कोल इंडिया प्रबंधन ने अधिकारियों की सुविधाओं में व्यापक कटौती की है. सुविधाओं में कटौती को वापस लेते हुए इसमें इजाफा करने की मांग की गई. उन्होंने थर्ड पे रिवीजन में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि कोयला अधिकारियों के एक जनवरी, 2017 से लागू होने वाले पे रिवीजन में व्यापक विसंगतियां हैं. अधिकारियों की को मिलने वाले पर्क्स को 48.5 पतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है.
एलटीसी एवं एलएलटीसी को पर्क्स में शामिल कर दिया गया है. भूमिगत भत्ता 15 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोयला अधिकारियों का पे स्केल अन्य महारत्न कंपनियों के बराबर होना चाहिए. पर्क्स में की गई कटौती को समाप्त कर उसे पूर्ववत रखा जाये.
भूमिगत खदानों में काम करने वाले अधिकारियों का भूमिगत भत्ता पूर्ववत रखने के साथ ही रेस्क्यू अलाउंस को 15 प्रतिशत करने आदि मांगों को लेकर अधिकारीयों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर कंपनी प्रबंधन को सचेत किया है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो कोयला अधिकारी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
उन्होंने कहा की अगर प्रबंधन ने उनकी मांगों को अनदेखी की तो कोल इण्डिया को स्ट्राइक का नोटिस देंगे अगर कोयला अधिकारी स्ट्राइक पर चले गए तो कोल इण्डिया का उत्पादन एवं सम्प्रेषण पर बुरा असर पड़ेगा. जिसका जिमेवार कोल इंडिया का होगा.
उन्होंने कहा कि भत्ता में बढ़ोतरी करने के जगह कटौती कर दी गई है. जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अगर बात नहीं बनी तो आगामी 13 एवं 14 अगस्त को सभी अधिकारी सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे.
अंतर की राशि जमा करने की तैयारी
सांकतोड़िया. एक ओर तो कोयला अधिकारी अपने नए वेतनमान पर असंतोष जताते हुए विरोध कर रहे हैं. दूसरी तरफ कोल इंडिया नए वेतन के अनुसार अधिकारियों को मिलने वाली राशि तय कर उसे उनके बैंक खातों में जमा करने की तैयारी में जुट गई है. ईसीएल प्रबंधन ने शुक्रवार को सभी एरिया, सेंट्रल वर्कशाप के जीएम को पत्र लिखा है.
जिसमें कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें कि नए वेतनमान के अनुसार सभी एक्जीक्यूटिव जो उनके क्षेत्र में है, उनकी नई सैलरी रिवाइज्ड पे के अनुसार निकाली जाये. उसी के अनुरूप सिस्टम में अपग्रेड की जाए व फाइनेंस डिपार्टमेंट को भी सूचित करें.
सीएमपीडीआइएल में भी विरोध प्रदर्शन
आसनसोल. आसनसोल जीटी रोड स्थित सेंट्रल माइंस प्लानिंग एंड डिजाईन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) क्षेत्रीय इंस्टीट्यूट एक नंबर के अधिकारियों ने तीसरे पीआरसी लागू करने के खिलाफ शुक्रवार को कार्यालय के समझ विरोध प्रदर्शन किया. कुछ घंटो के लिये काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया. सनद रहे कि कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव टीके मित्रा के आह्वान पर शुक्रवार को सीएमपीडीआई के अधिकारियो ने विरोध प्रदर्शन किया.
अधिकारियो ने कहा कि तीसरे पीआरसी से निराश होकर कोल इंडिया के युवा अधिकारियो ने उत्पादन को बंद करने का निर्णय लिया है. उत्पादन बाघित होने का खामियाजा कोल इंडिया के साथ आम जनता को भी भुगतना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement