28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों को चार परीक्षा केंद्र चुनने का मिलेगा अवसर, आवेदन आठ से

आसनसोल : देश के 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजेंट (आइआइएम) के पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम व फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीएचडी के समकक्ष) में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त परीक्षा कैट (कॉमन एडिमश टेस्ट) की सूचना जारी हो गयी है. इस परीक्षा आयोजन विभिन्न आइआइएम की ओर से रोटेशन के आधार पर किया जाता […]

आसनसोल : देश के 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजेंट (आइआइएम) के पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम व फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीएचडी के समकक्ष) में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त परीक्षा कैट (कॉमन एडिमश टेस्ट) की सूचना जारी हो गयी है. इस परीक्षा आयोजन विभिन्न आइआइएम की ओर से रोटेशन के आधार पर किया जाता है. इस परीक्षा में शामिल होने की इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आठ अगस्त 2018 से 19 सितम्बर 2018 की शाम पांच बजे तक वेबसाइट www.iimcat.ac.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा 25 नवंबर 2018 को होगी.
आवेदन करने के दौरान उम्मीदवारों को चार परीक्षा केंद्र चुनने का अवसर दिया जायेगा. अगर किसी उम्मीदवार को किसी कारणवश चयनित चार परीक्षा केंद्रों में से एक भी नहीं मिल पाता है, तो उन्हें उनके एड्रेस के नजदीकी शहर को परीक्षा केंद्र के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा. इतना ही नहीं परीक्षा के बाद जब स्कोर जारी किया जायेगा, तो स्कोर की जानकारी सभी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी दी जायेगी. आइआइएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा में शामिल होने की योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी ब्रॉशर के माध्यम से दे दी गयी है.
14 आइआइएम में है फेलो प्रोग्राम
देश के 20 आइआइएम में से केवल आइआइएम ही ऐसे हैं, जहां फेलो प्रोग्राम उपलब्ध है. इसमें आइआइएम अहमदाबाद, आइआइएम बेंगलुरू, आइआइएम कोलकाता, आइआइएम इंदौर, आइआइएम काशीपुर, आइआइएम कोझीकोड, आइआइएम लखनऊ, आइआइएम रायपुर, आइआइएम रांची, आइआइएम रोहतक, आइआइएम शिलोंग, आइआइएम तिरूचिरापल्ली, आइआइएम उदयपुर व आइआइएम विशाखापत्तनम शामिल है.
स्नातक में 50 फीसदी अंक जरूरी
कैट-2018 में शामिल होने वाले उम्मीदवार के पास स्नातक में 50 फीसदी अंक होने जरूरी है. वैसे उम्मीदवार, जो एससी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी से आते हैं, उनका स्नातक म्ें 45 फीसदी अंक होना चाहिए. आइआइएम मैनेजमेंट के अनुसार, जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. टेस्ट में शामिल होने के लिए परीक्षा शुल्क देना होगा. एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार को 950 रुपये व अन्य सभी उम्मीदवारों को 1900 रुपये देने होगे. परीक्षा में देश के 147 केंद्रों में ली जायेगी. आठ अगस्त को ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो खुलने से पहले वेबसाइट पर आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दे दी जायेगी.
20 आइआइएम में मिलेगा प्रवेश
आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक आइआइएम में नामांकन का आधार केवल कैट पास करना ही नहीं होगा. इस स्कोर के अतिरिक्त सभी आइआइएम को यह अधिकार है कि वह अपने-अपने स्तर पर योग्यताएं निर्धारित करें. इस टेस्ट के आधार पर आइआइएम अहमदाबद, आइआइएम अमृतसर, आइआइएम बेंगलुरू, आइआइएम बोधगया, आइआइएम कोलकाता, आइआइएम इंदौर, आइआइएम जम्मू, आइआइएम काशीपुर, आइआइएम कोझीकोड, आइआइएम लखनऊ, आइआइएम नागपुर, आइआइएम रायपुर, आइआइएम रांची, आइआइएम रोहतक, आइआइएम संबलपुर, आइआइएम सिलोंग, आइआइएम सिरमौर, आइआइएम तिरूचिरापल्ली, आइआइएम उदयपुर व आइआइएम विशाखापतनम (कुल 20 आइआइएम) में नामांकन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें