27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के बाद रिलीज हो रही माताओं को दिया डायपर, महोगनी का पौधा

दुर्गापुर : लाउदोहा स्वास्थ्य केंद्र ने प्रसूताओं के लिये एक अभिनव पहल शुरू की है. इसके तहत डेलीवरी के बाद स्वास्थ्य केंद्र से रिलीज हो रही महिलाओं को एक पैकेट भेंट किया गया. इसमें जन्म प्रमाणपत्र के अलावा एक महीने के लिए कैल्शियम और आइरन की गोलियां तथा बच्चों के डायपर और माताओं के लिए […]

दुर्गापुर : लाउदोहा स्वास्थ्य केंद्र ने प्रसूताओं के लिये एक अभिनव पहल शुरू की है. इसके तहत डेलीवरी के बाद स्वास्थ्य केंद्र से रिलीज हो रही महिलाओं को एक पैकेट भेंट किया गया. इसमें जन्म प्रमाणपत्र के अलावा एक महीने के लिए कैल्शियम और आइरन की गोलियां तथा बच्चों के डायपर और माताओं के लिए सैनिटरी नैपकिन शामिल हैं.
इसमें मां और नवजात के लिये कुछ सुझाव भी दिये गये है. मौके पर उपस्थित पश्चिम बर्दवान जिले के स्वास्थ्य अधिकारी देवशिष हल्दर ने कहा कि यह व्यवस्था जिले में पहली बार इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू की गई है. जल्द ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू की जायेगी. इस तरह के एक पैकेट के साथ हर मां को महोगनी पेड़ का एक चारा भेंट किया गया. ये पौधे बच्चे के भविष्य को संवारने के लिये दिये गये हैं.
दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक वीडियो, शुभ्र सिन्हा रॉय ने कहा कि जब बच्चा बीस वर्ष का होगा तब यह चारा एक विशाल पेड़ का रूप धारण कर लेगा. बच्चे के भविष्य के लिये पैसे की जरूरत होने पर इस पेड़ को काटने के लिए वन विभाग के आदेश की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बताया जाता है कि लाउदोहा स्वास्थ्य केंद्र में एक ऑपरेशन थियेटर शुरू कर दिया है.
नतीजतन क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा. एक समय में स्वास्थ्य केंद्र में केवल जरूरतमंद ही इलाज के लिए आते थे. लेकिन अब स्वास्थ्य केंद्र बदल गये हैं. सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया है ताकि वित्तीय रूप से सफल लोग भी स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपना इलाज करा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें