27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिंक रोड का शीघ्र होगा चौड़ीकरण

दुर्गापुर : दुर्गापुर के मेनगेट से इस्पात नगर की ओर जाने वाले लिंक रोड के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा. दुर्गापुर नगर निगम, अड्डा एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट मिलकर लिंक रोड को चौड़ा करने का कार्य शुरू करेंगे. सड़क का चौड़ीकरण होने से लोगों को आवागमन में काफी […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के मेनगेट से इस्पात नगर की ओर जाने वाले लिंक रोड के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा. दुर्गापुर नगर निगम, अड्डा एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट मिलकर लिंक रोड को चौड़ा करने का कार्य शुरू करेंगे. सड़क का चौड़ीकरण होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ति ने बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में शहर को सुंदर बनाने के लिये कई महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे.
छोटी-छोटी सड़कों के मरम्मत कार्य से लेकर सड़कों को चौड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है. शहर के विकास के लिये आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण(अड्डा), दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं दुर्गापुर नगर निगम मिलकर विकास कार्यों में अपनी भागीदारी निभायेंगे. दुर्गापुर इस्पात नगर के सीमांत इलाकों से गुजरने वाली सड़क को चौड़ा करने पर सहमति बन पाई है. दुर्गापुर स्टील प्लांट के मेनगेट से लेकर कनिष्क रोड, धोबी घाट, भाबा रोड, जेसी बोस, रामानुजम रोड से होकर आईक्यू सिटी अस्पताल तक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा.
सड़क का चौड़ीकरण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. मेनगेट के लिंक रोड की सड़क को चौड़ा कर यात्रियों के आने-जाने के लिये फुटपाथ बनाया जायेगा. लिंक रोड के दोनों किनारों पर अवैध तरीके से बनी दुकानों एवं घरों को प्रशासन ने हटाने का निर्देश दिया है. अक्सर फुटपाथ नहीं होने के कारण इलाके के लोगों को सड़क से गुजरना पड़ता है. प्लांट में कार्य कर रहे श्रमिकों को ड्यूटी आने-जाने के समय दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है. फुटपाथ बन जाने से पैदल एवं साइकिल वालों को आने-जाने में सुविधा होगी. लिंक रोड का चौड़ीकरण करने के लिये डीएसपी प्रबंधन से आवेदन किया गया है. जल्द ही इस मामले में सकारात्मक पहल शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें