21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे अब एक क्लिक से पायें कॉलेजों में दाखिला

कोलकाता : सीबीएसइ व आइएससी के नतीजे आ चुके हैं. 8 जून को उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए जायेंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए इस बार कई कॉलेज प्रबंधन ने ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी दी है. दरअसल, स्नातक कोर्स के लिए इस बार दाखिला संबंधी काउंसलिंग की भी […]

कोलकाता : सीबीएसइ व आइएससी के नतीजे आ चुके हैं. 8 जून को उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए जायेंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए इस बार कई कॉलेज प्रबंधन ने ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी दी है.
दरअसल, स्नातक कोर्स के लिए इस बार दाखिला संबंधी काउंसलिंग की भी व्यवस्था ऑनलाइन करने को कहा गया है. ताकि दाखिले के दाैरान होने वाली अव्यवस्था व छात्र यूनियनों के झमेले से बचा जा सके़
इस विषय में एक प्रिंसिपल का कहना है कि कई कॉलेजों के पास ऑनलाइन दाखिला की व्यवस्था है लेकिन ऑनलाइन काउंसलिंग का विकल्प कम कालेजों के पास है. इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर डेवलप करने व तकनीकी विशेषज्ञों की नियुक्ति की जरूरत होती है. लेकिन इतने कम समय में ऐसी व्यवस्था बनाना संभव नहीं है. हालात ऐसे है कि ऐसी व्यवस्था के लिए कई कॉलेजों के पास पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है.
इस विषय में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस-चांसलर (एकेडमिक) दीपक कर का कहना है कि राज्य सरकार ने अपनी गाइडलाइन में साफ कर दिया है कि इस बार ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया अनिवार्य होगा. इसके लिए शिड्यूल कलकत्ता यूनिवर्सिटी तय करेगी़ कितने कट-ऑफ पर दाखिला होगा, इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से व्यवस्था की जा रही है़ कॉलेजों की वेबसाइट से छात्र फार्म अपलोड कर ऑनलाइन भर सकते हैं. इसमें मेरिट सूची भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी.
काउंसलिंग के लिए छात्रों को कॉलेज परिसर में आना होगा. कुछ प्रिंसिपलों का कहना है कि कई बार देखा गया है कि कॉलेज परिसर में दाखिले के दाैरान राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोग व छात्र यूनियन के प्रतिनिधि गलत तरीके से सीट दिलाने की बात कर छात्रों से वसूली करते है़ इसको लेकर कई बार परिसर में स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है. इससे बचने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पर विवि प्रबंधन जोर दे रहा है. हालांकि इस बार दाखिले के दाैरान कॉलेजों में सुरक्षा के नजरिये से पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.
जेयू : स्नातक स्तर पर इंजीनियिरंग में बढ़ेंगी सीटें
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तर पर इंजीनियरिंग विभाग में सीटें बढ़ाने का फैसला किया है. इसमें इस शैक्षणिक सत्र से ही छात्रों की सुविधा के लिए सीटें बढ़ायी जायेंगी. ओबीसी श्रेणी के अलावा कुल फी वेवर कोटा के तहत लगभग 5 प्रतिशत सीटें बढ़ायी जायेंगी. इसमें जो भी आरक्षित सीटें दाखिले के दाैरान खाली रह जायेंगी, उन पर सामान्य छात्रों को दाखिला दिया जायेगा. इससे अधिक से अधिक छात्रों को जेयू में दाखिला लेने व पढ़ने का माैका मिलेगा.
इस विषय में इंजीनियरिंग विभाग के डीन का कहना है कि जेयू से पढ़ने के बाद आैसतन युवाओं को भी रोजगार के अधिक अवसर मिल सकते हैं. अगर सीटें बढ़ायी जा रही हैं तो सामान्य स्तर के छात्रों को भी यहां पढ़ने का माैका मिलेगा. इसके लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करने की जरूरत है. अभी जो मूलभूत ढांचा संस्थान में उपलब्ध है, उसको फिर से दुरुस्त करने की जरूरत है.
इसके अलावा संस्थान में कक्षाओं, लेबोरेटरीज, उपकरण आदि को बढ़ाने व विकसित करने की जरूरत है. एक बार इनटेक बढ़ने के साथ इसका स्तर भी बढ़ जायेगा. यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट सेल को फिर से सक्रिय करने का फैसला किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को रोजगार मिल सके. यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रेमेडियल कोचिंग की भी व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें