17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने 187 हरिजनों को बांटे कास्ट सर्टिफिकेट

आसनसोल : राज्य के श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने शनिवार को मनोज सिनेमा स्थित मैरिज हॉल में वार्ड संख्या 55 अंतर्गत कुमारपुर के अनुसुचित जाति के लोगो को बीच जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस दौरान 187 लोगो को जाति प्रमाण पत्र दिया. वार्ड संख्या 55 के तृणमूल अध्यक्ष शंकर […]

आसनसोल : राज्य के श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने शनिवार को मनोज सिनेमा स्थित मैरिज हॉल में वार्ड संख्या 55 अंतर्गत कुमारपुर के अनुसुचित जाति के लोगो को बीच जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस दौरान 187 लोगो को जाति प्रमाण पत्र दिया. वार्ड संख्या 55 के तृणमूल अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती ने सुचीबध्द तरीके से एक एक को प्रमाण पत्र वितरण में सहयोग किया.
इसमें सदर महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन अनिमेश दास, पार्षद दीप चक्रवर्ती, पार्षद देवाशीष चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. श्री घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार राज्य सरकार के प्रतिनिधियो को यथासंभव लोगो के सुख दु:ख में सहयोग देकर उनके पास रहना है.
वार्ड संख्या 55 अंतर्गत कुमारपुर के अनुसूचित जाति के लोगो का जाति प्रमाण पत्र बनने में स्थानीय तृणमूल कर्मियो ने सहयोग दिया. जिससे यहां के लेागो को राज्य सरकार की सुविधाओ का लाभ मिल सके. सुश्री बनर्जी ने जो विकास कार्य शुरू किया है. उसका लाभ प्रत्येक जाति वर्ग के समुदाय को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें