Advertisement
मुगमा एरिया में राजा, कापासारा प्रोजेक्ट पर जोर
सांकतोड़िया : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को आगे बढ़ाने को लेकर कंपनी के तकनीकी निदेशक (संचालन)सुनील कुमार झा ने सभी एरिया का दौरा शुरू किया है. मुगमा एरिया में दो प्रोजेक्ट खोलने के लिए निविदा जारी की गई है.इस एरिया को वर्ष 2017 -18 में 478 करोड़ रुपया घाटा हुआ है. प्रबंधन इसे घाटे से निकालने […]
सांकतोड़िया : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को आगे बढ़ाने को लेकर कंपनी के तकनीकी निदेशक (संचालन)सुनील कुमार झा ने सभी एरिया का दौरा शुरू किया है. मुगमा एरिया में दो प्रोजेक्ट खोलने के लिए निविदा जारी की गई है.इस एरिया को वर्ष 2017 -18 में 478 करोड़ रुपया घाटा हुआ है. प्रबंधन इसे घाटे से निकालने के लिए प्रयासरत हैं.
तकनीकी निदेशक (संचालन) श्री झा ने कहा कि कोयले का भंडार प्रचुर मात्रा में है अगर सही दिशा में काम किया जाए तो सैंकड़ों वर्षों तक कोयला खनन का काम चलेगा. वर्ष 2000 में अत्यधिक बारिश होने के कारण राजा कोलियरी के खदान में पानी भर जाने के कारण उसे बंद करना पड़ा था. इसमें अभी भी 810 मिलियन गैलेन पानी मौजूद है. विभागीय स्तर पर पानी निकासी का काम जारी है.
बंद पड़ी राजा कोलियरी में करीब 28 लाख टन कोयले का भंडार है. मात्र 114 लाख क्यूबिक ओबी मौजूद है. उन्होंने कहा कि इसी एरिया के कापासारा आउट सोर्सिँग को भी चालू करने का प्रयास जारी है. इसमें भी लगभग 37 लाख टन कोयले का भंडार है. अगर दोनों ओसीपी चालू हो जाती है तो यह मुगमा क्षेत्र के लिए संजीवनी साबित होगी. उन्होंने कहा कि एरिया में अधिकांश इंक्लाइन है.
राजपुरा खुली परियोजना के भी विस्तार की आवश्यकता है परंतु इसके अगल बगल घनी आबादी होने के कारण विस्तार सम्भव नहीं है. मालूम हो कि प्रबंधन राजा कोलियरी को चालू करने के लिए तीन वर्षों से प्रयासरत है लेकिन काफी मात्रा में पानी रहने के कारण चालू नहीं हो पाया. इसमें से प्रतिवर्ष पांच लाख टन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement