Advertisement
बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल आज से
दुर्गापुर: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने वेतन में वृद्धि और अन्य सेवा शर्तो में सुधार को लेकर यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस के आह्वान पर दोदिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है.जिसके तहत बुधवार और गुरुवार बैंको में सभी काम काज बंद रहेंगे. हड़ताल के मद्देनजर मंगलबार को शिल्पांचल दुर्गापुर व इसके आसपास के […]
दुर्गापुर: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने वेतन में वृद्धि और अन्य सेवा शर्तो में सुधार को लेकर यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस के आह्वान पर दोदिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है.जिसके तहत बुधवार और गुरुवार बैंको में सभी काम काज बंद रहेंगे.
हड़ताल के मद्देनजर मंगलबार को शिल्पांचल दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में अन्य दिनों की तुलना में काफी भीड़ रही. अंतिम सप्ताह होने के कारण ग्राहक जरूरी कार्य निपटाते रहे. बैंक कर्मचारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बैंककर्मियों ने सरकार की सभी योजनाओं को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत की. इसके बावजूद आइबीए ने वेतन बिल में सिर्फ दो प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया, जो निंदनीय है.
आइबीए ने कहा है कि बैंकों की वित्तीय स्थिति वेतन पुनरीक्षण प्रस्ताव के लिए अनुकूल नहीं है और हाल के वर्षो में बैंकों के लाभ में कमी आई है. हकीकत यह है कि सभी बैंक प्रतिवर्ष अधिक परिचालन लाभ अर्जित कर रहे है. बैंक कर्मियों के लिए उचित वेतन पुनरीक्षण से इनकार करना अनुचित है. अगर सरकार ने मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम योगदान के बावजूद तुच्छ वेतन पुनरीक्षण गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement