21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक प्रबंधक के समक्ष विरोध प्रदर्शन

बर्नपुर : बर्नपुर गर्ल्स स्कूल की बारहवी कक्षा के स्टूडेंट्सों ने शुक्रवार को दाखिले के दौरान कम्प्यूटर विषय की शुल्क मांफी को लेकर प्रबंध निदेशक कार्यालय स्थित सहायक प्रबंधक (पीएलएनडब्लू एंड एडूकेशन) संजय कुमार सिन्हा के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस मामले में प्रधानाध्यापिका पूनम हेमब्रम तथा स्टूडेंट्स के गार्जियन के साथ श्री सिन्हा […]

बर्नपुर : बर्नपुर गर्ल्स स्कूल की बारहवी कक्षा के स्टूडेंट्सों ने शुक्रवार को दाखिले के दौरान कम्प्यूटर विषय की शुल्क मांफी को लेकर प्रबंध निदेशक कार्यालय स्थित सहायक प्रबंधक (पीएलएनडब्लू एंड एडूकेशन) संजय कुमार सिन्हा के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस मामले में प्रधानाध्यापिका पूनम हेमब्रम तथा स्टूडेंट्स के गार्जियन के साथ श्री सिन्हा ने त्रिपक्षीय बैठक की.
जिसमें सीएन पाठक, ए मुखर्जी, मेधनाथ कुमार आदि शामिल थे. जिसमें शुल्क देने पर गार्जियन ने आम सहमति जतायी. लेकिन स्टूडेंट्स इस बात को तैयार नहीं थे. जिसके बाद श्री सिन्हा ने स्टूडेंट्स को शुक्रवार स्कूल में आकर मामले की जांच का आश्वासन दिया. उसके बाद सभी स्टूडेंट्स वापस लौट गयी.
सनद रहे कि 11 वीं कक्षा की स्टूडेंटसों का 12 वी कक्षा में दाखिला शुरू हुआ. 12 वीं कक्षा में फॉर्म जमा करने के दौरान स्कूल प्रबंधन ने स्टूडेंट्स को जब कम्प्यूटर फी छह सौ रूपये वार्षिक जमा करने को कहा गया तो स्टूडेंट्स के गार्जियनों ने विरोध जताया. जबकि स्कूल प्रबंधन ने बिना शुल्क दिये एडमिशन लेने से मना कर दिया. जिसके बाद स्टूडेंट्स अपने गार्जियन के साथ एमडी कार्यालय में एडूकेशन मैनेजर से मिलने पहुंचे.
उनकी अनुपस्थिति के कारण स्टूडेंट्सों को महाप्रबधंक (पीएंडई) सुषमा सक्सेना के पास भेजा गया. उन्होने इस मामले में एडूकेशन मैनेजर श्री सिन्हा से बात कर मामले शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. उसके बाद स्टूडेंट्स अपने गार्जियन के साथ एडूकेशन मैनेजर श्री सिन्हा ने मिलने के लिए एमडी कार्यालय में इंतजार करने लगे.
सहायक प्रबंधक (पीएलएनडब्लू एंड एडूकेशन) श्री सिन्हा ने कहा कि बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल में कक्षा पांच से 12 वी कक्षा तक कम्प्यूटर सिखाया जाता है. बच्चो को किसी ने गुमराह कर दिया है. 12 वी कक्षा में शैक्षणिक कोर्स में यह शामिल है. उनको इससे लाभ होगा. आईएसपी संचालित स्कूलो में आधुनिक शिक्षा पद्धति को विकसित करने के लिए कार्य हो रहा है. गार्जियन के साथ उनकी बात हुयी है. गार्जियन को समझाने के बाद सबकी सहमति मिली है.
वे शुक्रवार को बच्चो के साथ मिलकर स्कूल में बातचीत करेगे. प्रधानाध्यापिका सुश्री हेम्ब्रम ने कहा कि सेल आईएसपी की ओर से कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था की गयी है. आईएसपी संचालित स्कूलो में बच्चो को मामूली शुल्क लेकर कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाती है. यह शैक्षणिक कोर्स की विषय वस्तु में शामिल है. यह सभी गार्जियन के सामर्थ नहीं है कि वे अतिरिक्त राशि व्यय कर बाहर में शिक्षा दिलायी जा सके. कम्पूटर की डिप्लोमा कोर्स के लिए अच्छे इंस्टीट्यूट में 30 हजार रूपये से 40 हजार रूपये खर्च होता है. इसलिए आईएसपी संचालित स्कूलो में कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें