Advertisement
मनाही के बाद भी भाजपा संग दिखे माकपा नेता
नितुरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तृणमूल की चुनावी रीगिंग के खिलाफ पारबेलिया में सभी विरोधी दलों ने संयुक्त मौन धिक्कार जुलूस निकाला. बिना किसी पार्टी के झण्डे के,निकले इस जुलूस में भाजपा जिला कमेटी के सदस्य ललित अग्रवाल, मामोनी बाउरी, बबलू महतो, मलेश्वरि प्रसाद सिंह, मुकेश सिंह, संजय साव, भोला ओझा, फाब्ला जिला कमिटी […]
नितुरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तृणमूल की चुनावी रीगिंग के खिलाफ पारबेलिया में सभी विरोधी दलों ने संयुक्त मौन धिक्कार जुलूस निकाला. बिना किसी पार्टी के झण्डे के,निकले इस जुलूस में भाजपा जिला कमेटी के सदस्य ललित अग्रवाल, मामोनी बाउरी, बबलू महतो, मलेश्वरि प्रसाद सिंह, मुकेश सिंह, संजय साव, भोला ओझा, फाब्ला जिला कमिटी के सदस्य अनंत कवि, दिलीप सिंह उर्फ डब्ल्यू, कांग्रेस नेता शांत चटर्जी, माकपा से बिशु बाउरी, शुकु माझी, सिकन्दर मझी आदि शामिल हुए.
रविवार की सुबह पारबेलिया से सरबड़ी मोड़ तक सभी विरोधी दलो ने मौन धिक्कार जुलूस निकाला. चुनाव मे धांधली व लोकतन्त्र की हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने मुंह पर काला फीता बांध रखा था. पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा बूथ कब्जा और जनार्दनडिह हाई स्कुल मे मतगणना केन्द्र पर शासक दल के गुंडो का कब्जा कर जीत हासिल का पुरजोर विरोध जताया गया. फाब्ला नेता अनंत कवि ने कहा कि वामफ्रंट शासन के 35 वर्षो मे ऐसा कभी नही देखा था जो इस बार तृणमूल के भाड़े के गुंडों ने कर दिखाया.
बन्दूक, गोली और बम के बल पर मतगणना केन्द्र को अपने कब्जे मे ले लिया और विरोधी पार्टियों के काउंटिंग एजेंट को बंधक बनाकर रखा. भाजपा, माकपा, कांग्रेस और फाब्ला के प्रार्थियों को हराया. जीते प्रार्थी तक को भी मतगणना केन्द्र से बाहर कर हरा दिया गया. इसके विरोध में सभी दल एकसाथ होकर गन्तन्त्र का हत्या किये जाने का धिक्कार जता रहे हैं.
इस घटना के विरोध में हमलोग हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का भी सोच रहे है. भाजपा की जिला परिषद प्रार्थी मामोनी बाउरी ने कहा कि जनार्दनडीह स्थित मतगणना केन्द्र पर तृणमूल के गुंडा तंत्र ने जो किया वह देश के इतिहास में कभी भी कही नहीं हुआ. यही कारण है की पुनः चुनाव की मांग चुनाव आयोग से रखते हैं.
भाजपा के जिला कमिटी के सदस्य ललित अग्रवाल ने कहा कि मतगणना केंद्र में हुई तृणमूल की धांधली का हमलोग धिक्कार जनाते है और पुन: मतगणना की मांग करते है.
नितुरिया पंचायत समिति के निवर्तमान अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि हर हारा हुआ दल इसी तरह का बयान देता है. सारे दल मिलाकर भी धिक्कार जुलूस में इतने कम संख्या में हैं तो भला चुनाव में इनको भारी मत कहां से मिला है? ये इनका झूठा आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement