Advertisement
गुस्साये निवासियों ने किया हंगामा, पथावरोध
आद्रा : पुरूलिया जिले के मप्पसील थाना अंतर्गत पुरूलिया-बराकर राजपथ के भांगड़ इलाके में मंगलवार दोपहर 12 बजे सड़क हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से गुस्साये स्थानीय निवासियों ने यातायात नियंत्रण की मांग पर पथावरोध शुरू कर दिया. पुलिसिया आश्वासन के बाद लोगों ने अवरोध समाप्त किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने […]
आद्रा : पुरूलिया जिले के मप्पसील थाना अंतर्गत पुरूलिया-बराकर राजपथ के भांगड़ इलाके में मंगलवार दोपहर 12 बजे सड़क हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से गुस्साये स्थानीय निवासियों ने यातायात नियंत्रण की मांग पर पथावरोध शुरू कर दिया. पुलिसिया आश्वासन के बाद लोगों ने अवरोध समाप्त किया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्रियों से भरा ऑटो पुरूलिया की ओर जा रहा था. पुरूलिया प्रखंड दो के निकट भांगड़ा के समक्ष तेज गति में आ रहे एंबुलेंस ने अनियंत्रित होकर ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे उलट गये. घटना में दोनों वाहनों के चालक एवं पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
इनका इलाज पुरूलिया सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय निवासियों की यातायात को नियंत्रित करने की मांग पर लगभग एक घंटे पथावरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सकारात्मक आश्वासन देकर अवरोध समाप्त किया. पुलिस ने वाहनों को कब्जे में कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement