24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बूथों पर पुनर्मतदान का निर्णय होगा आज

संवाददाता : आसनसोल : जिला में 941 मतदान केंद्रों पर सोमवार को 73.70 फीसदी मतदान हुआ. अंतिम दौर तक इसके और बढ़ने की संभावना है. विभिन्न क्षेत्रों से बूथ कब्जा करने, विपक्षी कर्मियों के साथ मारपीट करने, उन्हें बूथों से भगाने का आरोप लगाया गया है. तृणमूल ने इन आरोपों को एक सिरे से खारिज […]

संवाददाता : आसनसोल : जिला में 941 मतदान केंद्रों पर सोमवार को 73.70 फीसदी मतदान हुआ. अंतिम दौर तक इसके और बढ़ने की संभावना है. विभिन्न क्षेत्रों से बूथ कब्जा करने, विपक्षी कर्मियों के साथ मारपीट करने, उन्हें बूथों से भगाने का आरोप लगाया गया है. तृणमूल ने इन आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया. जिला प्रशासन ने भी मतदान को पूरी तरह से शांतिपूर्ण बताया है.
हालांकि तीन केंद्रों कांकसा प्रखण्ड के पानागढ़ बाजार रेलपार फ्री प्रायमरी स्कूल केंद्र संख्या 128, रानीगंज प्रखण्ड के नूपुर जूनियर बेसिक स्कूल में रूम दो व तीन में केंद्र संख्या क्रमशः 69,70 में पुनर्मतदान कराने पर मंगलवार स्कूटनी के बाद अंतिम निर्णय होगा. इन तीन केंद्रों में मतपेटियों के अंदर पानी और स्याही डाल दिया गया था. जिसके उपरांत वहां मतदान की प्रक्रिया रोक दी गयी. सोमवार शाम को इन तीन केंद्रों को लेकर जिला आब्जर्वर मधुमिता चौधरी ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि मंगलवार को स्कूटनी के बाद चुनाव अधिकारी की अनुशंसा पर इसपर अंतिम निर्णय होगा. इसकी विस्तृत रिपोर्ट शाम को ही राज्य चुनाव आयुक्त को भेज दी गयी है ।
उक्त तीन मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान में धांधली का विरोध करते हुए स्थानीय महिलाओं ने मतदान के क्रम में बैलेट बॉक्स में पानी और स्याही डाल दिया.। जिसकी सूचना तत्काल पीठासीन अधिकारी ने जिला कंट्रोल रूम को भेजी. स्थानीय चुनाव अधिकारी, प्रशासनिक और पुलिस के सेक्टर अधिकारी केंद्रों पर पहुंचे लेकिन समस्या का समाधान नहीं कर पाये. जिसकी सूचना जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी को देने के बाद वहां मतदान की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी. स्थानीय चुनाव अधिकारी ने अपनी रिपोर्टिंग में आरोपियों का नाम नहीं लिखा है.
मंगलवार को होगा निर्णय: मंगलवार को प्रखण्ड ऑब्ज़र्वर की निगरानी में सुबह 11 बजे और दोपहर एक बजे बैलेट बॉक्स की स्कूटनी होगी. आठ प्रखंडों के लिए नियुक्त चार ऑब्ज़र्वर दो चरणों मे अपने अपने प्रखण्ड के डीसीआरसी में जाकर स्कूटनी करेंगे. स्कूटनी के बाद उक्त तीन केंद्रों को लेकर चुनाव अधिकारी के साथ बैठक के बाद ऑब्ज़र्वर के दिशानिर्देश पर चुनाव अधिकारी तीन केंद्रों पर पुनर्मतदान की अनुशंसा जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे. निर्वाचन अधिकारी उस अनुशंसा को राज्य चुनाव आयुक्त को अग्रसरित कर देंगे. जिसके उपरांत वहां राज्य चुनाव आयुक्त के आदेश पर वहां पुनर्मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें