24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

रानीगंज : राज्य में 14 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये प्रचार का शोर शनिवार शाम पांज बजे थम गया. अंतिम दिन कोयलांचल के विभिन्न ब्लॉकों में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत लगाकर प्रचार अभियान चलाया. रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमेरी ग्रामपंचायत के ग्राम संसद उम्मीदवार तारकेश्वर राय, […]

रानीगंज : राज्य में 14 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये प्रचार का शोर शनिवार शाम पांज बजे थम गया. अंतिम दिन कोयलांचल के विभिन्न ब्लॉकों में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत लगाकर प्रचार अभियान चलाया. रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमेरी ग्रामपंचायत के ग्राम संसद उम्मीदवार तारकेश्वर राय, विनोद हैला, पंचायत समिति के उम्मीदवार परवीन सुल्ताना एवं जिला परिषद प्रार्थी सुभद्रा बावरी के समर्थन में शनिवार प्रातः जेकेनगर से जुलूस निकाला गया.
इसमें आसनसोल साउथ ग्रामीण के अध्यक्ष बाबू राय सहित भारी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता शामिल हुये. तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम संसद उम्मीदवार मनोज यादव, षोष्ठी मंडल, जिला परिषद उम्मीदवार सुभद्रा बावरी के समर्थन में स्थानीय टीएमसी नेता अर्जुन सिंह के नेतृत्व में रैली निकली. इस दौरान मुन्ना सिंह, अमित सिंह, भोला पासवान, प्रकाश नोनिया, लालू खान, मोहम्मद अकबर खान, शिबू यादव, राजेश रजवार विधानमंडल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
आमरासोटा ग्राम पंचायत इलाके में आसनसोल साउथ के विधायक तापस बनर्जी, अशोक रूद्र, आसनसोल ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष बाबू रॉय, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में प्रचार किया गया. लक्शी सिंह, उषा सोरेन, सोमा बावरी, राजकुमार कोडा, लखन बावरी, जीतेन बावरी तथा जिला परिषद के उम्मीदवार मिठू खान के समर्थन मे टीएमसी नेताओं ने वोट देने का आवेदन किया. एगरा ग्राम पंचायत अंतर्गत जिला परिषद उम्मीदवार मिट्ठू खान के समर्थन में टीएमसी ने बैठक की. जिला परिषद के टीएमसी उम्मीदवार बोकुल मंडल के समर्थन में केंदा इलाके से जुलूस निकाला गया. तृणमूल नेता व उम्मीदवार पंचायत चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त है.
जामुड़िया के मदनतोड़ ग्राम पंचायत अन्तर्गत जिला परिषद उम्मीदवार तापस चक्रवर्ती, ग्राम पंचायत उम्मीदवार नीलकंठ पाल, पंचायत समिति के प्रार्थी अनिमेश बनर्जी एवं महिला उम्मीदवार पोनिका पाल ने जामबाद, सालुकधौड़ा, ताराडांगा एवं साततोड़ ग्राम में प्रचार किया. अरूप पांडे, अब्दुल हाउस, परिमल पाल आदि उपस्थित थे.
दूसरी ओर, रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमेरी ग्राम पंचायत में भाजपा ने जिला परिषद उम्मीदवार पिंकी बावरी, समिति उम्मीदवार संजय यादव, टूंपा माझी, ग्राम संसद उम्मीदवार लखन मंडल, रीता सरदार एवं निर्दलीय उम्मीदवार अनुज पासी के समर्थन में जेकेनगर लाइन पार नॉर्थब्रुक न्यू-ओल्ड माइंस, जेकेनगर बाजार अंचल में डोर टू डोर प्रचार किया.
आसनसोल के भाजपा के सातों मोर्चा के प्रमुख सभापति सिंह, रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सूरज प्रसाद, जिला परिषद सचिव उपासना उपाध्याय, नरेनचंद दास, पार्षद भृगु ठाकुर, तपन बावरी तथा पूर्व जिलाध्यक्ष तापस रॉय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. तपसी ग्राम पंचायत अंतर्गत पंचायत समिति उम्मीदवार टुंपा बावरी, शिवराम कारा, जिला परिषद उम्मीदवार लखन बाउरी के समर्थन में शनिवार को कुनुस्तोरिया अंचल में डोर-टू-डोर प्रचार कर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान करने का आवेदन किया गया.
संजय पात्रा, संगीता गोप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. भाजपा नेता लखन बावरी ने बताया कि जनता भाजपा के साथ है. निष्पक्ष मतदान होने पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है. अमरासोटा ग्राम पंचायत में माकपा ने भी शनिवार को अपनी पूरी ताकत लगा दी. आमरासोटा ग्राम पंचायत अंतर्गत झांटीडांगा में मंगलम हेम्ब्रम के समर्थन में जुलूस निकाला.
विधायक रुनु दत्त, अनूप मित्रा, किशोर घटक सहित काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. जामुड़िया माकपा जोनल कमेटी ने हीजलगोड़ा ग्राम पंचायत में सुदीप बावरी, फागुन बावरी, तुलसी कोड़ा, दीपक मंडल, विधान बावरी, रूपाली कुमारी, जिला परिषद उम्मीदवार सुकुमार संगाई के समर्थन में जामुड़िया विधायक जहांआरा खान तथा माकपा जोनल सचिव मनोज दत्ता के नेतृत्व में जुलूस निकाला. कुनुस्तोरिया अंचल में भी सुकुमार सांगई के समर्थन में जुलूस निकाला गया.
विधायक जहांआरा खान, अजीत कोड़ा, प्रह्लाद बिश्नोई सहित काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने माकपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील की. जामुड़िया के 10 नंबर जिला परिषद के कांग्रेस उम्मीदवार भक्तिपद चक्रवर्ती ने चुरुलिया तथा मदनतोड़ ग्राम पंचायत अंचल में तथा इलेक्शन एजेंट विश्वनाथ यादव ने 1980 में शहीद हुए कांग्रेसी नेता विधानमंडल की शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया. मौके पर विश्वनाथ यादव ने कहा कि अगर निष्पक्ष तरीके से चुनाव हुआ तो जिला परिषद के उम्मीदवार भक्तिपद चक्रवर्ती 10 नंबर जिला परिषद से विजय प्राप्त करेंगे.
पुरूलिया में राजनीतिक दलों ने जमकर किया प्रचार
आद्रा. जिले के सभी हिस्सों में राजनीतिक दलों ने जमकर चुनाव प्रचार किया. भारतीय जनता पार्टी ने जिला के अधिकांश इलाकों में गाजे-बाजे के साथ उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सरकार ने पुरा प्रखंड इलाकों में चुनाव प्रचार एवं रैली में हिस्सा लिया. तृणमूल ने सुबह से ही नितुरिया, सांतुड़ी, पाड़ा, रघुनाथपुर, काशीपुर, हुड़ा, पूंचा, मानबाजार, बागमंडी, जयपुर सहित सभी प्रखंड इलाकों में जोरदार प्रचार किया.
कहीं मोटरसाइकिल रैली निकली तो कहीं पदयात्रा निकाली गयी. कई जगह पेड़ के नीचे बैठ प्रार्थियों ने उम्मीदवारों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिये समझाया. माकपा ने भी जिले के कई गांवों में गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा निकाली. उम्मीदवारों को साथ लेकर उन्हें भारी मतों से विजय दिलाने के लिए जोरदार प्रचार किया गया. अन्य दलों की तरह कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के समर्थन में कई स्थानों पर पदयात्रा तथा पथसभाएं की. उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.
बांकुड़ा में राजनेताओं ने प्रचार में नहीं छोड़ी कोई कोर कसर
बांकुड़ा. अंतिम दिन जिले में राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. अंतिम घड़ी तक पूरी ताकत लगा दी गयी. शनिवार प्रात: से ही प्रचार शुरू हो गया था. अधिकांश जगहों पर रैलियां निकलीं. उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. बांकुड़ा ब्लॉक एक के जगदल्ला, पोआबागान में टीएमसी, भाजपा एवं माकपा उम्मीदवारों ने खूब पसीना बहाया. दूसरी ओर, जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र ने कहा कि शनिवार को बांकुड़ा एक एवं दो ब्लॉक के केंजाकुड़ा, आंचुड़ी में प्रचार अभियान चलाया गया. रायपुर के मंडलग्राम में चुनावी सभा के बाद प्रचार समाप्त किया गया. टीएमसी के जिला महासचिव जयदीप चटर्जी ने कहा कि जिले भर में जमकर चुनाव प्रचार किया गया. माकपा नेता प्रतीप मुखर्जी का कहना है कि बांकुड़ा ब्लॉक एक के जगदल्ला ग्राम पंचायत इलाका तथा जामबनी ग्राम में प्रचार अभियान चलाया गया.
जंगलमहल इलाके मे भी प्रचार चलाया गया. चुनाव में सुरक्षा को लेकर बाकुड़ा एसपी सुखेन्दु हीरा ने कहा कि प्रत्येक बूथ में सुरक्षा का कड़ा इन्तजाम किया गया है. सशस्त्र बलों को लगाया गया है. चुनावी तैयारी को पुलिस लाइन इलाके में बसों की कतार देखी गयी.
पानागढ़ : विभिन्न इलाकों में रैफ, पुलिस ने किया रूट मार्च
पानागढ़. 14 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना पुलिस अधिकारियों के साथ रैफ के जवानों ने कांकसा ग्राम पंचायत इलाके के पानागढ़ बाज़ार, रेलपार,स्टेशन रोड आदि विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया. एसीपी कमल वैराग्य, थाना प्रभारी संदीप चटराज समेत पुलिस के अन्य ऑफिसर तथा रैफ के जवान रूट मार्च में शामिल थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर शनिवार को फोर्स कांकसा थाना पहुंची है. फोर्स को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया गया. विभिन्न इलाकों से परिचय कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है. वाहनों की चेकिंग तथा नाकाबंदी की जा रही है. अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस की कड़ी व्यवस्था है. प्रत्येक बूथों में पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें