27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोरीबाड़ी : दो साल से टूटे पुल की मरम्मत नहीं

बरसात के दिनों में चलना दूभर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश खोरीबाड़ी. लगभग दो साल से टूटे हुए पुल का निर्माण अब तक नहीं होने से बूढ़ागंज के ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा सम्पर्क टूटा हुआ है. खोरीबारी प्रखंड से बूढ़ागंज पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के बीचोंबीच बहने वाली डुमरिया नदी पर […]

बरसात के दिनों में चलना दूभर
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
खोरीबाड़ी. लगभग दो साल से टूटे हुए पुल का निर्माण अब तक नहीं होने से बूढ़ागंज के ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा सम्पर्क टूटा हुआ है.
खोरीबारी प्रखंड से बूढ़ागंज पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के बीचोंबीच बहने वाली डुमरिया नदी पर बना हुआ पूल करीब दो साल से टूट कर प्रशासनिक उदासीनता को दर्शा रहा है. मुख्य सड़क पर पुल के टूट जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों का खोरीबाड़ी प्रखंड आने जाने मे बहुत परेशानी हो रही है.
उल्लेखनीय है कि खोरीबाड़ी से घोषपुकुर स्टेट हाइवे से बुढ़ागन्ज के हाथिडुब्बा तक चार किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से यह सड़क बनायी गई थी. लगभग दो साल पहले बरसात के समय पुल के टूट जाने के कारण प्रखंड मुख्यालय आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों के मांग पर नेताओं द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि जल्द से जल्द इस पुल को बना लिया जायेगा, लेकिन स्थिति जस के तस बनी हुई है. इस कारण स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने कहा कि सूखे दिनों में तो नदी में पानी कम होने के कारण किसी तरह आवागमन कर लेते है परंतु बरसात के दिनों में इस तरफ से आवागमन करना मुश्किल हो जाता है. उल्लेखनीय है कि पंचायत के ग्रामीणों को अपने इलाज, शिक्षा या अन्य जरूरत के लिये खोरीबाड़ी आना पड़ता है.
पुल टूटे होने के कारण ग्रामीणों को सात से आठ किलोमीटर घूम कर खोरीबाड़ी आना पड़ता है. इस संबंध में भाजपा नेता कंचन देवनाथ ने जल्द से जल्द इस पुल के मरम्मत की मांग की है. पुल निर्माण के बाबत महकमा परिषद के सदस्य पार्वती सिंह ने बताया कि इसके लिये प्रस्ताव भेजा गया है. फंड मिलते ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें