Advertisement
आसनसोल : नियमों को ताक पर रख प्लास्टिक का हो रहा उपयोग
दुर्गापुर : पर्यावरण की सुरक्षा के लिये दुर्गापुर महकमा प्रशासन ने प्लास्टिक बैन तो कर दिया पर अभी तक इसे पूरी तरह से लागू करने में प्रशासन नाकाम दिख रहा हैं. प्रशासन ने पूरे महकमा इलाके में प्लास्टिक के उत्पादन, इस्तेमाल, संग्रह, वितरण, थोक या फुटकर बिक्री पर बीते 15 अप्रैल से पूरी तरह रोक […]
दुर्गापुर : पर्यावरण की सुरक्षा के लिये दुर्गापुर महकमा प्रशासन ने प्लास्टिक बैन तो कर दिया पर अभी तक इसे पूरी तरह से लागू करने में प्रशासन नाकाम दिख रहा हैं. प्रशासन ने पूरे महकमा इलाके में प्लास्टिक के उत्पादन, इस्तेमाल, संग्रह, वितरण, थोक या फुटकर बिक्री पर बीते 15 अप्रैल से पूरी तरह रोक लगा दिया है. बावजूद इसके प्लास्टिक का इस्तेमाल खुलेआम हो रहा है.
प्लास्टिक की थैलियों से लेकर प्लास्टिक कप्स, प्लेट्स , सहित थर्मोकोल से बने बरतन भी बैन हैं. बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखकर प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा हैं. प्रशासन का प्लास्टिक बैन मात्र कागजी हैं. प्लास्टिक बंदी की घोषणा होने के बाद भी दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग करना बंद नहीं कर रहे हैं.
शहर के बेनाचिति सहित अन्य बाजारों में कम माइक्रोन वाली प्लास्टिक की थैलियों का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं. शहर में लगभग हर जगह इसका उपयोग किया जा रहा है. कड़ी कार्रवाई नहीं होने व जनता में जागरूकता की कमी के कारण पॉलीथिन का उपयोग दिनों दिन बढ़ रहा है.
दुर्गापुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव भोला भगत ने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसका असर भी दिखने लगा है. काफी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. दुकानदारों ने भी 50 माइक्रोन से अधिक वाली थैली का प्रयोग शुरू कर दिया है. जल्द ही बैन पूरी तरह असरदार हो जायेगा. उन्होंने बताया की पंचायत चुनाव के बाद प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
तृणमूल ने प्लास्टिक के ग्लास में पिलाई शरबत
दुर्गापुर. शहर के बेनाचिति इलाके में घोष मार्केट के समीप शासक दल ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लोगों को शरबत पिलायी. मौके पर दो नंबर बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार, वार्ड नंबर 17 के पार्षद मधुसूदन मंडल सहित तृणमूल के कई नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. लोगों ने गर्मी में ठंडी शरबत का जम का लुत्फ उठाया.
लेकिन कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा प्लास्टिक के ग्लास का उपयोग चर्चा का विषय बन गया है. लोगों का कहना है कि एक ओर प्रशासन ने प्लास्टिक के सामानों पर बैन लगा रखा है. दूसरी ओर प्रशासन के नुमाइंदों के सामने ही प्रशासन के आदेश की खिल्ली उड़ाई गई. इस बाबत पूछे जाने पर प्रशासन के नुमाइंदे कुछ भी कहने से बचते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement