24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्याम के जयकारे से गूंजती रही कलश यात्रा

आसनसोल : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, आसनसोल के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारेाह मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. आसनसोल गौशाला से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 351 महिलाएं, युवतियां शामिल हुईं. कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी थी. सैकड़ों श्याम भक्त […]

आसनसोल : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, आसनसोल के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारेाह मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. आसनसोल गौशाला से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 351 महिलाएं, युवतियां शामिल हुईं. कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी थी.
सैकड़ों श्याम भक्त एनएस रोड, रामधानी मोड, बस स्टैंड, महावीर स्थान होकर राहालेन स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर पहुंचे. यहां विधि-विधान के साथ कलश की स्थापना की गयी. नगर परिक्र मा के दौरान श्री श्याम भक्तों के जय श्री श्याम, खांटू नरेश की जय, आसनसोल नरेश की जय आदि जयकारों से शहर गुंजायमान हो गया. बग्गी पर निकली राम-सीता, राधेश्याम की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुयी थी. नगर परिक्रमा के दौरान पूरे रास्ते में फूलों की वर्षा की जा रही थी. भक्त शोभायात्रा में पांच केसरिया निशान लेकर चल रहे थे. बैंड की धुन तथा श्याम प्रभु के गीतों पर भक्त झूम रहे थे. स्वंयसेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा, मारवाडी मित्र सेवा समिति आदि ने पदयात्रियों की सेवा के लिये शिविर लगाया था.
शोभायात्रा में शामिल श्याम भक्तों के बीच चॉकलेट, बिस्कुट बांटे तथा उन्हें शरबत पिलाया. श्याम भक्तों के साथ मेयर जितेन्द्र तिवारी, गौरव गु प्ता, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद आशा शर्मा, अमन संतोडिया, विनोद गुप्ता, शिवप्रसाद बर्मन, पार्षद भृगु ठाकुर, जीतू सिंह, नरेश अग्रवाल, अनिल जालान, विजय शर्मा, आनंद पारिक, मुकेश अग्रवाल, विष्णु जालुका, आशीष केडिया, राजेश पंसारी, विमल गुप्ता, विनोद केडिया, श्याम अग्रवाल, दीपक तोदी, विपिन सिंघानिया, अमित अग्रवाल, अनुप सर्राफ, टिंकू गाडिया, संदीप खेतान, विनोद वंसल आदि उपस्थित थे. ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में नौ यजमानों ने आसनसोल श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू की. इसमें सीताराम बागड़िया, कृष्ण गोपाल गडिया, महेश वर्मा, सुनील मुकीम, शंकरलाल शर्मा, दुर्गा दीवान, ओम सुल्तानिया, अरूण पंसारी, अरूण अग्रवाल सपत्नी शामिल हुये. वाराणसी से पधारे गुरूजनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर देवी-देवताओं का आह्वान किया.
पूजा-अर्चना के बाद गौशाला से कलश यात्रा निकाली गयी. ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि बुधवार को शाम चार बजे से वाराणसी से पधारे श्री संजय जी शास्त्नी के मुखारविंद से शिव चर्चा होगी. गुरूवार को पुरूलिया के मनीष जी पंचारिया के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ होगा. शुक्रवार को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ, शनिवार को नानीबाई का मायरा, रविवार को सुबह 10 बजे श्री विग्रहों का नगर भ्रमण तथा सोमवार को श्री विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी तथा अपराह्न तीन बजे श्री श्याम महोत्सव का आयोजन होगा.
टीएमसी समर्थकों की हत्या में 18 माकपा कर्मी दोषी करार: बर्दवान. बर्दवान जिला अदालत के अतिरिक्त जिलाव दायरा जज शेख महम्मद रेजा ने जमालपुर मे दो तृणमूल समर्थको की हत्या में 18 माकपा समर्थको को दोषी करार दिया है. अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए कहा कि सभी धाराओं के समर्थन में साक्ष्य नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाये गये आरोपियो के खिलाफ उम्र कैद या फांसी का सजा सुनाने का बिधान है. सजा सुनाने के पहले दोषियो का बात सुनी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें