होली पर शहर में छायी इंद्रधनुषी छटा
Advertisement
शांतिमय रहा होली का त्योहार
होली पर शहर में छायी इंद्रधनुषी छटा जीडीएनएस मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन दार्जिलिंग : पर्वतों की रानी के नाम से मशहूर दार्जिलिंग शहर गुरूवार से ही रंगीन नजर आ रहा था. होली के पावन अवसर पर गुरूवार की शाम शहर के जीडीएनएस मैदान में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक तरीके से होलिका दहन किया. वहीं […]
जीडीएनएस मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन
दार्जिलिंग : पर्वतों की रानी के नाम से मशहूर दार्जिलिंग शहर गुरूवार से ही रंगीन नजर आ रहा था. होली के पावन अवसर पर गुरूवार की शाम शहर के जीडीएनएस मैदान में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक तरीके से होलिका दहन किया. वहीं शुक्रवार सुबह से ही बच्चों से लेकर जवान तक अबीर-गुलाल के साथ एक दूसरे के साथ गले मिलते हुए देखे गये. अबीर और रंगों की बहार ने इस पार्वत्य क्षेत्र को इन्द्रधनुषी छटा प्रदान किया था. वहीं सोनम वांग्दी रोड से हिन्दी भाषी समुदाय के लोगों ने ढोल-मजीरा लेकर होली की रंगारंग झांकी निकाली. यह शोभायात्रा शहर के मुख्य चौक-चौराहों की परिक्रमा करते हुए महाकाल धाम पहुंची. शोभायात्रा के दौरान लोग फाग के गीत ढोलक की ताल पर गा रहे थे. होली के इस त्योहार में देश-विदेश से आये कई पर्यटक भी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement