चुनाव अधिकारी आरएन यादव ने जारी की चुनावी अधिसूचना, कार्यक्रम
Advertisement
आसनसोल चेंबर कार्यकारिणी का चुनाव 22 को
चुनाव अधिकारी आरएन यादव ने जारी की चुनावी अधिसूचना, कार्यक्रम अध्यक्ष, सचिव, तीन उपाध्यक्ष सहित चुने जायेंगे 22 कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष, सचिव के दावेदारों के पास चार साल कार्यकारिणी सदस्यता अनिवार्य आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 22 मार्च को होगा. यह जानकारी चुनाव अधिकारी आरएन यादव ने दी. सनद […]
अध्यक्ष, सचिव, तीन उपाध्यक्ष सहित चुने जायेंगे 22 कार्यकारिणी सदस्य
अध्यक्ष, सचिव के दावेदारों के पास चार साल कार्यकारिणी सदस्यता अनिवार्य
आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 22 मार्च को होगा. यह जानकारी चुनाव अधिकारी आरएन यादव ने दी. सनद रहे कि बीते चार फरवरी को चेंबर कार्यकारिणी की हुयी बैठक में श्री यादव को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया. उन्हें वर्ष 2018-20 के लिए चेंबर के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न कराना है. चुनाव संपन्न कराने में गौरीशंकर अग्रवाला तथा सतीश सेठ उनका सहयोग करेंगे.
चुनाव अधिकारी श्री यादव ने कहा कि चुनाव में एक अध्यक्ष, एक वरीय उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक सचिव, दो संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक संयुक्त कोषाध्यक्ष तथा 22 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है. 27 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. 28 फरवरी से छह मार्च तक कार्यालय अवधि (सुबह 11बजे से दोपहर एक बजे तक तथा अपराह्न् तीन बजे से छह बजे तक) रविवार तथा छुट्टी छोड़ कर नामांकन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे. सात मार्च की संध्या छह बजे तक नामांकन पत्र जमा लिये जायेंगे. इसके बाद आठ मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. इसके बाद संध्या छह बजे सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी. उन्होंने कहाकि आगामी 10 मार्च को संध्या छह बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे.
उसी दिन संध्या आठ बजे तक सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी. जरूरत पड़ने पर 22 मार्च को चुनाव होगा. नियमों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मार्च तक सदस्यता शल्क तथा अन्य राशि का भुगतान अपडेट करनेवाले ही चुनावी प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. हर योग्य सदस्य हर पद के लिए एक-एक प्रत्याशी का प्रस्तावक बन सकता है.
सभी चुनावी प्रक्रिया चेंबर कार्यालय में पूरी की जायेगी. प्रत्याशियों को नामांकन शुल्क के लिए दो-दो हजार रूपये की राशि का भुगतान करना होगा. यह राशि वापस नहीं होगी. अध्यक्ष तथा सचिव पद के प्रत्याशियों के लिए कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चार वर्षो का अनुभव आवश्यक होगा.
अध्यक्ष पद के दावेदारों में चार शामिल
आसनसोल चेंबर के अध्यक्ष पद के लिए जिन संभावित दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, उनके कारण आगामी चुनाव के काफी हंगामेदार होने की संभावना है. इन दावेदारों में सुब्रत दत्ता, शंभूनाथ झा, नरेश अग्रवाल तथा पवन कुमार गुटगगुटिया के नाम शामिल है. इनमें से सुब्रत दत्ता, नरेश अग्रवाल तथा पवन कुमार गुटगुटिया पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं. जबकि शंभूनाथ झा सचिव रह चुके हैं. इन दावेदारों ने आधिकारिक रूप से अपनी दावेदारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनके पक्ष में गोलबंदी शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement