दसदिवसीय पुस्तक मेला आज से, मेयर करेंगे उद्घाटन
Advertisement
वैलेंटाइन वीक की खुमारी को बदलें शहर को संपन्न बनाने के जुनून में
दसदिवसीय पुस्तक मेला आज से, मेयर करेंगे उद्घाटन आसनसोल : युवा शिल्पी संसद द्वारा स्थानीय पोलो ग्राउंड में आयोजित 37 वें आसनसोल पुस्तक मेला का उद्घाटन शुक्रवार को होगा. मेयर जितेन्द्र तिवारी, निगम आयुक्त सह अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) खुर्शीद अली कादरी, एसडीएम सह एडीएम (जेनरल) प्रलय राय चौधरी, युवा शिल्पी संसद के सचिव मौली गोस्वामी, […]
आसनसोल : युवा शिल्पी संसद द्वारा स्थानीय पोलो ग्राउंड में आयोजित 37 वें आसनसोल पुस्तक मेला का उद्घाटन शुक्रवार को होगा. मेयर जितेन्द्र तिवारी, निगम आयुक्त सह अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) खुर्शीद अली कादरी, एसडीएम सह एडीएम (जेनरल) प्रलय राय चौधरी, युवा शिल्पी संसद के सचिव मौली गोस्वामी, अध्यक्ष मुकुल घोष, सोमेन दास, अर्पण भट्टाचार्या आदि उपस्थित रहेगे. सचिव श्री गोस्वामी ने कहा कि आगामी 25 फरवरी तक मेला चलेगा. आनंद प्रकाशन, दे पब्लिकेशन हाउस, प्रोगेसिव प्रकाशन, शैवा प्रकाशन, पत्रभारती प्रकाशन, प्रतिश्रुति प्रकाशन सहित 75 स्टॉल लगाये गये है. इस दौरान कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता, परिचर्चा, नृत्य, संगीत आदि का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement