21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही में मंडल रेल अस्पताल की चार नर्स की गयी सस्पेंड

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड के बेड संख्या 35 में इलाजरत रेल गार्ड रजनीश कुमार को स्लाईन के माध्यम से एक्सपायरी दवा चढ़ा दी गयी. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें तत्काल उचित इलाज उपलब्ध कराया गया. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने इसे गंभीरता से लेते हुए मेल मेडिकल […]

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड के बेड संख्या 35 में इलाजरत रेल गार्ड रजनीश कुमार को स्लाईन के माध्यम से एक्सपायरी दवा चढ़ा दी गयी. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें तत्काल उचित इलाज उपलब्ध कराया गया. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने इसे गंभीरता से लेते हुए मेल मेडिकल वार्ड की चार नर्सो को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं.

सूत्रों के अनुसार रजनीश को तबियत खराब होने पर शुक्रवार को मंडल रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्हें सलाइन के माध्यम से जवा दी जा रही थी. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. सूचना पाकर पहुंचे सहकर्मियों ने चढ़ाये जा रहे स्लाईन के बगल में पड़ी दवा की तिथि देखी तो वह एक्सपायरी दवा निकली. इआरएमयू आसनसोल शाखा दो के सचिव पीएन राम व अन्य सहकर्मियों ने मामले से सीएमएस डॉ बीएन घटक को अवगत कराते हुए लापरवाही के लिए दोषी चिकित्सक व स्टॉफ पर कार्रवाई की मांग की. श्री राम ने कहा कि रजनीश की तबीयत बिगड़ने पर उसे शुक्रवार को 11 बजे मंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
स्टॉफ ने गलती से एक्सपायरी तिथि की दवा स्लाइन के माध्यम से चढ़ा दी और उसकी तबियत और खराब हो गयी. उन्होंने कहा रजनिश अभी खतरे से बाहर हैं. चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. सीएमएस श्री घटक ने कहा कि शनिवार को मामले की विभागिय जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें