राज्य व केंद्र सरकार पर बरसे सूर्यकांत मिश्र और मोहम्मद सलीम, कहा
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस, भाजपा में साठगांठ
राज्य व केंद्र सरकार पर बरसे सूर्यकांत मिश्र और मोहम्मद सलीम, कहा जामुिड़या : माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्र ने कहा िक आने वाले पंचायत चुनाव में माकपा सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी. पार्टी अब पुलिस और चुनाव आयोग के भरोसे चुनाव नहीं लड़ेगी. वे जामुड़िया के नजरूल शतवार्षिकी मैदान में भारत की […]
जामुिड़या : माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्र ने कहा िक आने वाले पंचायत चुनाव में माकपा सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी. पार्टी अब पुलिस और चुनाव आयोग के भरोसे चुनाव नहीं लड़ेगी. वे जामुड़िया के नजरूल शतवार्षिकी मैदान में भारत की कम्युनिस्ट
पार्टी(मार्क्सवादी) पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के 24वें जिला सम्मेलन के मौके पर खुला अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा िक ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच गुप्त रूप से समझौता हुआ है. ये दोनों अंदर दोस्ती और बाहर कुश्ती करते हैं. बंगाल मे आरएसएस शाखाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. इसे रोकना मुख्यमंत्री के वश की बात नहीं है. बंगाल मे साम्प्रदायिक बीजेपी का मुकाबला एकमात्र माकपा ही कर सकती है. श्री मिश्र ने कहा िक राज्य में किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
आलू किसान हिमघर से पुराना आलू नहीं निकाल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहती हैं कि राज्य में 86 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिला है. लेकिन इसका वास्तविकता से दूर-दूर तक नाता नहीं है. पिछले छह वर्षो में राज्य में एक भी नया कारखाना राज्य में नहीं खुला है.
माकपा नेता मोहम्मद सलीम भी राज्य और केन्द्र सरकार पर जमकर बरसें. तृणमूल, भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री में सांठगांठ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ दिखावे के लिये भाजपा का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तुष्टीकरण के बल पर ज्यादा दिनो तक सत्ता में नहीं रह सकती हैं.उन्होंने कहा कि ममता सरकार वामपंथी कार्यकर्ता तथा नेताओं को झूठे मामलों में फंसा कर हमारे आन्दोलन को नहीं रोक सकती है. बंगाल की जनता आने वाले चुनाव में ममता सरकार को उखाड़कर फेंक देगी. बंगाल की जनता जाग चुकी है. अब वह ममता बनर्जी के झांसे मे नही आयेगी. 2019 के लोक सभा चुनाव मे बंगाल की जनता ममता बनर्जी का झूठा माँ माटी मानुष का मुखौटा उखाड़कर फेंक देगी.
मंच पर श्री मिश्र और सलीम के अलावा मदन घोष, अमल हलदार, गौरांग चटर्जी, वंशगोपाल चौधरी, पंकज राय सरकार, पार्थ मुखर्जी, मनोज दत्त, तापस कवि आदि उपस्थित थे. भारी संख्या में माकपा कार्यकर्ता व समर्थक नजरूल शतवार्षिकी मैदान में उपस्थित थे.
पानागढ़. राम को लेकर भाजपा नहीं बल्कि तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी अब राजनीति करने लगी हैं. राम तो शुरू से ही सभी धर्म सभी भारतीयों के चहेते रहे है. लेकिन जय श्री राम का अलाप इन दिनों राज्य की मुख्यमंत्री अलापने लगी है.
गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ ग्राम में भारतीय जनता पार्टी कांकसा ब्लॉक द्वारा आयोजित जनसभा में प्रदेश भाजपा नेता तथा अभिनेता जय बनर्जी ने कहीं .उन्होंने कहा कि तृणमूल अब माकपा स्टाइल में काम कर रही है. इसके नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने तृणमूल के नेता तापस पाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं बच गया.यदि मैं भी तृणमूल में रहता तो मुझे भी भुवनेश्वर जेल में रहना पड़ता. वीरभूम की तृणमूल सांसद व अभिनेत्री के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि पता चला है
कि इन दिनों सांसद सीबीआई के भय से खटिया के नीचे सो रही है. आउसग्राम की घटना के बाद से तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता बैकफुट में आने लगे हैं. अब मार के बदले मार ,प्रतिशोध के बदले प्रतिशोध लिया जायेगा. जिस शुभेंदु अधिकारी ने राम-राम के बोलने पर नंदीग्राम में पाबंदी लगा दी थी, उसी नंदीग्राम के लोग अब राम-राम कह रहे हैं. जय बनर्जी ने अनुब्रत मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोटा पेट वाला कहा है. ब्राह्मणों को तथा पुरोहितों को अब तृणमूल दल में शामिल नहीं कर सकेगी. ब्राह्मण बहुत ही होशियार हो गये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को खिचड़ी बनर्जी के नाम से संबोधित किया. जय बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के विकास में अग्रसर भूमिका निभा रहे हैं.भाजपा नेता लखन घरुई ,रमन शर्मा, राजकुमार सिंह ,संदीप नंदी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement