एडीडीए की जमीन पर हो रहा है तैयार
Advertisement
शंकरपुर में फॉरेंसिक लैब का िनर्माण कार्य शुरू
एडीडीए की जमीन पर हो रहा है तैयार बर्दवान सहित कई जिले के लोगों को होगा फायदा दुर्गापुर : दुर्गापुर में राज्य फॉरेंसिक लैब का निर्माण कार्य शुरू हो गया. राज्य सरकार की पहल के तहत दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना के शंकरपुर गांव में प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है. आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) […]
बर्दवान सहित कई जिले के लोगों को होगा फायदा
दुर्गापुर : दुर्गापुर में राज्य फॉरेंसिक लैब का निर्माण कार्य शुरू हो गया. राज्य सरकार की पहल के तहत दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना के शंकरपुर गांव में प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है. आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) ने इसके लिये जमीन मुहैया कराई है. उल्लेखनीय है िक आसनसोल और दुर्गापुर महकमा में अब तक आपराधिक घटनाएं होने पर कोलकाता के विशेषज्ञों को फोरेंसिक परीक्षा के लिए आना होता था. कलकत्ता में नमूना एकत्रित और परीक्षण किया जाता था.
यदि विशेषज्ञ अपराध की लंबी अवधि के बाद पहुंचते हैं, तो कई सबूत समाप्त होने की संभावना होती थी. अब आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के शंकरपुर में पुलिस फॉरेंसिक लैब का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिये आसनसोल-दुर्गापुर विकास बोर्ड ने दो एकड़ जमीन दी है.
एक गैरसरकारी संगठन इस फोरेंसिक लैब का निर्माण कर रहा है. उन्होंने स्थानीय जामुआ ग्राम पंचायत की मदद से इमारत का निर्माण शुरू कर दिया है. स्थानीय पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष स्वाधीन घोष ने कहा कि यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रयास है. यह आपराधिक कृत्यों की जांच को गति देगा.अभी तक पार्क स्ट्रीट के सेंट्रल फॉरेंसिक लैब और बेलगछिया के राज्य फॉरेंसिक लैब की प्रयोगशालाओं पर पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिले की पुलिस को निर्भर होना पड़ता था. इस प्रयोगशाला से शंकरपुर, बांकुड़ा, वीरभूम और पुरुलिया जिला पुलिस को भी लाभ होगा. ऐसे कई तरह के आपराधिक कृत्य हैं, खासकर हत्या के मामले में, फॉरेंसिक परीक्षा की विशेष आवश्यकता होती है. शंकरपुर का यह लैब आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के लिये जांच में मददगार साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement