आंदोलन. विभिन्न मांगों के समर्थन में कोलियरी मजदूर सभा का संघर्ष
Advertisement
मोहनपुर कोलियरी में धरना शुरू
आंदोलन. विभिन्न मांगों के समर्थन में कोलियरी मजदूर सभा का संघर्ष संगठन सचिव शैलेन्द्र सिंह ने की घोषणा- पांच से आमरण अनशन पूर्व महाप्रबंधक के आदेश को बदलने से एरिया महाप्रबंधक का इनकार रूपनारायणपुर. सालानपुर एरिया अंतर्गत मोहनपुर कोलियरी में श्रमिकों के प्रमोशन, रेगुरलाईजेशन, क्वार्टर रिपेयरिंग और बिना वजह श्रमिकों के तबादले के विरोध में […]
संगठन सचिव शैलेन्द्र सिंह ने की घोषणा- पांच से आमरण अनशन
पूर्व महाप्रबंधक के आदेश को बदलने से एरिया महाप्रबंधक का इनकार
रूपनारायणपुर. सालानपुर एरिया अंतर्गत मोहनपुर कोलियरी में श्रमिकों के प्रमोशन, रेगुरलाईजेशन, क्वार्टर रिपेयरिंग और बिना वजह श्रमिकों के तबादले के विरोध में कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के बैनर तले कोलियरी के पांच श्रमिक- उत्पल दास, रामाशीष प्रसाद, माणिक बाउरी, कांता रु ईदास और रथलाल बढईट बुधवार से कोलियरी वर्कशॉप में बेमियादी धरना पर बैठे. यूनियन के सांगठनिक सचिव शैलेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजेश सिंह, बनजेमारी कोलियरी शाखा अध्यक्ष विजय सिंह आदि उपस्थित थे. सांगठनिक सचिव श्री सिंह ने कहा कि गुरु वार तक प्रबंधन ने पहल नहीं की तो शुक्रवार से दस श्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेंगे.
श्री सिंह ने बताया कि सालानपुर एरिया की सभी कोलियरियों में सौ से अधिक श्रमिकों का प्रमोशन रु का है. दर्जनों श्रमिकों को कार्य के आधार पर पद रेगुरलाईज नहीं किया गया है. आवासों की मरम्मत भी लंबे समय से बाधित है. एरिया की विभिन्न कोलियरियों से श्रमिकों को बिना वजह तबादला कर परेशान किया जा रहा है. मोहनपुर कोलियरी के फीटर माणिक बाउरी का तबादला डाबर कोलियरी में किया गया है. जबकि डाबर कोलियरी में फीटर की कोई जरूरत ही नहीं है. उन्होंने मोहनपुर कोलियरी में जमीन अधिग्रहण करने में प्रबंधन को काफी मदद की थी. प्रबंधन यदि मांगों की अनदेखी करता है तो शुक्र वार से मांगों को लेकर आमरण अनशन आरम्भ होगा. महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने कहा कि यह पूर्व महाप्रबंधक जेएन विश्वाल का आदेश है. छह श्रमिकों का तबादला डाबर फेस दो में किया गया था. पांच श्रमिक चले गये हैं. यदि इनका तबादला नहीं होगा तो अन्य पांच श्रमिक भी वापसी की मांग करेंगे. ऐसे में पूर्व महाप्रबंधक के आदेश की अवहेलना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement