सजधज कर तैयार हो गये हैं होटल, क्लब
Advertisement
नववर्ष के स्वागत में जुटे दुर्गापुरवासी, पहला दिन यादगार बनाने की जुगत
सजधज कर तैयार हो गये हैं होटल, क्लब युवा वर्ग पिकनिक स्थलों की ओर रवाना दुर्गापुर : दुर्गापुर के लोग नये साल के स्वागत की तैयारी में जोरशोर से जुट गये हैं. उनका पहला दिन यादगार बने इसके लिये सभी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. सभी प्रमुख होटलों व क्लबों को सजा दिया गया है. […]
युवा वर्ग पिकनिक स्थलों की ओर रवाना
दुर्गापुर : दुर्गापुर के लोग नये साल के स्वागत की तैयारी में जोरशोर से जुट गये हैं. उनका पहला दिन यादगार बने इसके लिये सभी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. सभी प्रमुख होटलों व क्लबों को सजा दिया गया है. यहां न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. यहां म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें स्थानीय के अलावा दूसरे शहर के कलाकार समां बांधेंगे. इंडियन आइडल के कई चेहरे भी दिखेंगे. हसीन वादियों के बीच साल का पहला दिन गुजारने की चाहत रखने वाले युवाओं की टोली दूर-दराज़ वाले पिकनिक स्थलों के लिए रवाना हो चुकी है. कुछ धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर अपनी और परिवार की सलामती के लिए दुआ मांगेगे.
अनुमंडल के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर नववर्ष की स्वागत के लिये तैयारियां अंतिम चरण में है. पिकनिक के लिए अन्यत्र जाने के लिए मची होड़ के बीच वाहन मालिक मनमाफिक किराया वसूलने की कवायद में जुटे हैं. जो वाहन आम दिनों में 600 से 800 रुपये में उपलब्ध हो जाते थे उन्ही वाहनों को 1300 से 1500 रूपये में बुक करना पड़ रहा है.
नये संकल्प के साथ नववर्ष की शुरुआत करना चाहते हैं छात्र-छात्राएं
दुर्गापुर. नववर्ष 2018 के स्वागत के लिए शिल्पांचल के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह है. इस अवसर पर वे किसी नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए भी उत्साहित हैं. छात्र-छात्राएं चाहते हैं कि वे अपने मित्रों व संबंधियों को सबसे पहले न्यू ईयर विश करें. वहीं वे नव वर्ष को नए कार्य के प्रति संकल्पित होने के साथ शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.
इस सिलसिले में कुछ छात्र-छात्राओं से बातचीत करने पर कहा िक उन्होंने नजदीकी दोस्तों व संबंधियों को हैपी न्यू ईयर कहते हुए अहले सुबह ही शहर के पार्क में घूमने तथा उसके बाद वहीं खोमचेवाले से खाने का सामान खरीद कर मनपसंद स्वाद लेने का मन बना रखा है. किसी ने अपने परिजनों व दोस्तों को मोबाइल फोने की सहायता से नववर्ष की हार्दिक शुभकामना देने तथा उनसे बात करने के बाद अपने पापा व मम्मी के साथ मनपसंद पार्क में जाकर इंज्वाय करने की योजना बना रखी है.
कइयों ने बताय कि नववर्ष के अवसर पर प्रात:काल सबसे पहले पास के मंदिर में जाकर पूजा करेंगे. दोस्तों व संबंधियों को नववर्ष की बधाई देंगे. कइयों ने नववर्ष को पढ़ाई के प्रति समर्पित करने का संकल्प किया है. कुछ घर में ही पापा, मम्मी तथा भाई-बहन के साथ स्पेशल डिश बनाकर इंज्वाय करेंगे. कुछ ने इस वर्ष मैं अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद करने के प्रति संकल्पित रहने और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशेष कार्य करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement