17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन लक्ष्य को लेकर सालानपुर एरिया जेसीसी की हुई बैठक

आगामी तीन माह के लिए हर कोलियरी को नये सिरे से लक्ष्य श्रमिक सुविधाओं से जुड़ी फाइलों के मई तक निष्पादन का दावा रूपनारायणपुर. सालानपुर एरिया में वर्ष 2017-18 के कोयला उत्पादन का लक्ष्य 27.61 लाख टन हासिल करने के साथ साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को एरिया संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक […]

आगामी तीन माह के लिए हर कोलियरी को नये सिरे से लक्ष्य
श्रमिक सुविधाओं से जुड़ी फाइलों के मई तक निष्पादन का दावा
रूपनारायणपुर. सालानपुर एरिया में वर्ष 2017-18 के कोयला उत्पादन का लक्ष्य 27.61 लाख टन हासिल करने के साथ साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को एरिया संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक महाप्रबंधक अनुराग कुमार की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 में कोयले के उत्पादन लक्ष्य 39.79 लाख टन का ब्यौरा यूनिन प्रतिनिधियों को दिया गया.
तीन महीने का लक्ष्य निर्धारित
सालानपुर एरिया का इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य 27.61 लाख टन को पूरा करने के लिए महाप्रबंधक ने मंगलवार को आगामी तीन माह का लक्ष्य निर्धारित किया. डाबर फेज दो विभागीय खदान को जनवरी में 35 हजार टन, फरवरी में 31 हजार टन और मार्च में 40 हजार टन, बनजेमारी कोलियरी विभागीय को क्र मश: 70हजार, 51 हजार और 70 हजार टन, डाबर फेज तीन आउटसोर्सिंग को 1.20 लाख, 90 हजार और 1.30 लाख टन, मोहनपुर आउटसोर्सिंग पैच को 90 हजार, 72 हजार और 90 हजार टन, गौरांडी आउटसोर्सिंग पैच को 25 हजार, 20 हजार और 25 हजार टन का लक्ष्य मिला.
आगामी वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 40 लाख टन: महाप्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 -19 का सालानपुर एरिया का उत्पादन लक्ष्य 40 लाख टन का है. जिसमें डाबर विभागीय का 1.30 लाख टन, डाबर आउटसोर्सिंग का 15 लाख टन, मोहनपुर आउटसोर्सिंग का 10 लाख टन, गौरांडी आउटसोर्सिंग का 5.44 लाख टन, गौरांडी बेगुनिया आउटसोर्सिंग का तीन लाख टन, ईटापाडा आउटसोर्सिंग का 50 हजार टन और बनजेमारी विभागीय का लक्ष्य साढ़े चार लाख टन है. एरिया में कोयले की भंडार को देखते हुए यह लक्ष्य काफी छोटा है. इसके लिए युद्धस्तर पर जमीन अधिग्रहण करना होगा और टीम वर्क से यह हासिल होगा.
प्रतिमाह 115 रैक डिस्पैच होगा जरूरी: सालानपुर एरिया को सबसे बेहतर एरिया की सूची में शामिल करने के लिए उत्पादन के साथ साथ डिस्पैच पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा. प्रतिमाह 115 रैक डिस्पैच का लक्ष्य रखा गया है.
562 आवासों को अवैध कब्जा: महाप्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि सालानपुर एरिया में मोहनपुर में एक, एरिया कम्प्लेक्स में 12, बनजेमारी में 74, बरमुंडिया में 344 और डाबर में 131 आवासों पर अवैध कब्जा है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर इन्हें जल्द खाली करने की प्रक्रि या चल रही है. बनजेमारी कोलियरी में श्रमिकों के नये 64 आवासों को बनाने का कार्य भी जल्द आरंभ होगा. काेिलयरी के विस्तार के लिए यहां कुछ आवासों को तोड़ा जायेगा.
श्रमिकों सुविधाओं पर होगा जोर: श्री कुमार ने कहा कि लक्ष्य पूरा होने पर कंपनी के साथ साथ श्रमिकों को भी लाभ मिलेगा. प्रोन्नति और रेगुरलाईस का मामला लंबित है. नियम के दायरे में मई माह में सारे पेंडिंग मामलों का निष्पादन कर दिया जायेगा.
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता
रूपनारायनपुर. केंद्रीय विद्यालय (चित्तरंजन) के प्राचार्य पीके टेलर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद भी विद्यार्थी के लिए समान रूप से जरूरी है. शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास के लिए भी खेलकूद काफी जरूरी है. वर्तमान समय मे खेलकूद में भी कैरियर बनाने के अपार संभावनाएं है. उन्होंने मंगलवार को विद्यालय के 31 वीं वार्षिक क्र ीड़ा प्रतियोगिता पर प्रतियोगियों को संबोधित किया. प्रधान शिक्षक एमपी साह, वरिष्ठ शिक्षिका सुदेशना सरखेल आदि उपस्थित थे. वार्षिक क्र ीडा प्रतियोगिता में कुल 32 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसमें अव्वल रहे प्रतियोगियों को प्राचार्य और अन्य शिक्षकों ने पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें