Advertisement
5000 से अधिक शंख बजाने का बनेगा गिनीज बुक रिकार्ड
कोलकाता/हल्दिया. दीघा में 20 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताहव्यापी समुद्र तट उत्सव के दौरान 5000 से अधिक लड़कियों, सह सहायक दल की महिलाएं द्वारा एक साथ शंख बजाने का गिनीज बुक रिकार्ड बनाया जायेगा. पूर्व मेदिनीपुर के विभिन्न स्कूलों में लड़कियों को शंख बजाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उत्सव के दिन प्रसिद्ध […]
कोलकाता/हल्दिया. दीघा में 20 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताहव्यापी समुद्र तट उत्सव के दौरान 5000 से अधिक लड़कियों, सह सहायक दल की महिलाएं द्वारा एक साथ शंख बजाने का गिनीज बुक रिकार्ड बनाया जायेगा. पूर्व मेदिनीपुर के विभिन्न स्कूलों में लड़कियों को शंख बजाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उत्सव के दिन प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य उपस्थित रहेंगे. समुद्र तट उत्सव की तैयारियों से जुड़े वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पर्यटन के विकास पर जोर दिया है. दीघा का समुद्र तट व ‘बीच’ विश्व प्रसिद्ध है. सालों भर समुद्र तट का अानंद लेने के लिए पर्यटक आते रहते हैं.
उन पर्यटकों की स्मृति में दीघा का स्थान दिलाने के लिए यह अभिनव प्रयास किया जा रहा है. पूर्व मेदिनीपुर के विभिन्न कन्या स्कूलों की छात्राओं, सह सहायक दल की महिलाओं को लेकर शंघ बजाने की तैयारियां पिछले एक माह से चल रही हैं. उम्मीद है कि 5000 से अधिक लड़कियां व महिलाएं एक साथ शंख बजा कर गिनीज बुक में विश्व रिकार्ड बनायेगी.
प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य ने कहा कि यह उनके लिए हर्ष की बात है कि वह इस गिनीज बुक रिकार्ड का साक्षी बनेंगे. पश्चिम बंगाल की कला व संस्कृति विश्व विख्यात है तथा पश्चिम बंगाल के प्राय: प्रत्येक घर में शंख बजाया जाता है. यह बंगाल की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा है. इस तरह की प्रतियोगिताओं से विश्व के पर्यटकों का बंगाल के पर्यटन स्थल की ओर ध्यान आकर्षित होगा और इसका लाभ बंगाल के लोगों को मिलेगा.
मंदारमनी व ताजपुर में भी उत्सव
समुद्र तट उत्सव को लेकर दीघा के साथ मंदारमनी व ताजपुर समुद्र तट पर भी तैयारियां जोरों पर है. इस उत्सव के अवसर पर हस्तशिल्प मेला, सबल मेला, पुस्तक मेला तथा पर्यटन मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव के दौरान वाटर बैलून से समुद्र भ्रमण आदि की भी व्यवस्था की गयी है. उत्सव के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही उत्सव के अवसर पर गीत संगीत व लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement