27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर स्टेशन में चाय स्टॉल बंद कराया जीएम ने

बर्नपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने दौरे में मंगलवार शाम बर्नपुर स्टेशन में एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित बर्नपुर टी कार्नर को बंद कर दिया और इसके ठेकेदार पर 25 हजार रु पया का जुर्माना किया. स्टॉल संचालक द्वारा निर्धारित मात्ना से कम मात्ना के ग्लास में चाय बेचने के आरोप […]

बर्नपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने दौरे में मंगलवार शाम बर्नपुर स्टेशन में एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित बर्नपुर टी कार्नर को बंद कर दिया और इसके ठेकेदार पर 25 हजार रु पया का जुर्माना किया. स्टॉल संचालक द्वारा निर्धारित मात्ना से कम मात्ना के ग्लास में चाय बेचने के आरोप में स्टॉल बंद किया गया और संचालक अभिजीत कुंभकार पर 25 हजार रु पये का जुर्माना लगाया.
उन्होंने डिजिटल अनाउंसमेंट में मशीन और आरक्षण काउंटर में सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया. महाप्रबंधक श्री अग्रवाल जब बर्नपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर उतरे तो वहां स्थित एकमात्न चाय स्टॉल पर उनकी नजर पड़ी. उन्होंने वहां डस्टबिन को देखा. डस्टबिन में जो चाय के कागज के ग्लास पड़े थे, उनका आकार निर्धारित चाय के ग्लास से छोटा था. जबकि स्टॉल पर दिखावे के लिए बड़ा ग्लास रखा गया था. उन्होंने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए स्टॉल तो तत्काल बंद करने का निर्देश दिया और संचालक पर 25 हजार रु पये का जुर्माना भी लगाया.
डीआरएम ने की युवा अधिकारियों संग चर्चा: आसनसोल. मंडल रेलवे प्रबंधक पीके मिश्र ने मंगलवार को कार्यालय के नये सभाकक्ष में मंडल के युवा अधिकारियों से परस्पर बातचीत की.
घंटों चले इस वार्ता-सत्न में मंडल रेलवे प्रबंधक ने सभी युवा अधिकारियों को निष्ठा एवं परिश्रमपूर्वक कार्य करने को प्रोत्साहित किया. भारतीय रेलवे के एक अधिकारी के रूप में अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने ड्यूटी निष्पादन के दौरान विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के उपाय बताये. वार्ता-सत्न के दौरान, श्री मिश्र ने पॉवर प्वायंट प्रेजेंटेशन की सहायता से मंडल के युवा उत्साही अधिकारियों को कुछ महत्त्वपूर्ण प्रबंधन के पाठ भी पढ़ाये. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ए केसरवानी भी उपस्थित थे.
डाकघर चोरी कांड के तीन आरोिपयों की जमानत मंजूर: बर्दवान. निर्धारित समय के अन्दर बर्दवान अदालत में चार्जशीट पेश नहीं करने पर ट्रेजरी कांड के तीन आरोपियों अन्नपूर्ण मंडल, गोपीकृष्ण अधिकारी, सुप्रिय मल्लिक की कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली. बर्दवान डाकघर के सरकारी ट्रेजरी से 55 लाख 10 हजार रुपये चोरी की घटना में इन्हें गिरफ्तार किया गया था.
अरूप का इस्तीफा: बर्दवान. बर्दवान नगरपालिका के जनस्वास्थ विभाग के सीआइसी पद से पार्षद अरूप दास ने इस्तीफा दे िदया. उन्होंने नगरपािलका चेयरमैन डॉ स्वरूप दास को इस्तीफा सौंप दिया. श्रीदास टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी आरूढ है. कॉपी पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा राज्य के लघु व कुटीर उद्योग मंत्री सपन देवनाथ को भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें