27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 दिन बाद डाबर कोलियरी से ट्रांसपोर्टिंग शुरू

रूपनारायणपुर : आखिरकार 13 दिन बाद डाबर कोलियरी से बनजेमारी साइडिंग तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य गुरु वार से आरंभ हो गया. हालांकि स्थानीय डंपर मालिकों ने अपना विरोध जारी रखते हुए ट्रांसपोर्टिंग के कार्य से अपना डंपर हटा लिया. जिससे मोहनपुर कोलियरी और गौरांडी कोलियरी में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य प्रभावित हुआ. गुरु वार को […]

रूपनारायणपुर : आखिरकार 13 दिन बाद डाबर कोलियरी से बनजेमारी साइडिंग तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य गुरु वार से आरंभ हो गया. हालांकि स्थानीय डंपर मालिकों ने अपना विरोध जारी रखते हुए ट्रांसपोर्टिंग के कार्य से अपना डंपर हटा लिया. जिससे मोहनपुर कोलियरी और गौरांडी कोलियरी में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य प्रभावित हुआ.
गुरु वार को ट्रांसपोर्टिंग के दौरान कुछ लोगों द्वारा चालकों को धमकी दिये जाने के खिलाफ इसीएल प्रबंधन ने सालानपुर थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही. डाबर कोलियरी और मोहनपुर कोलियरी में आउटसोर्सिंग का कार्य कर रहे ठेकेदार ने कहा कि एक माह के अंदर 20 नये दस चक्का वाहन उतारने को लेकर टाटा कंपनी से बात हो गयी है.
तबतक उनके पास जितने भी वाहन हैं, उनसे ही ट्रांसपोर्टिंग की जायेगी. गुरु वार को 11 नये वाहनों को ट्रांसपोर्टिंग के कार्य मे जोड़ने की मंजूरी इसीएल प्रबंधन से मिल गयी है.
शुक्र वार से ये वाहन भी ट्रांसपोर्टिंग करेंगे. सालानपुर ट्रीपर ऑनर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष ने कहा कि ओवरलोडिंग वाहन नहीं चलेंगे और बाहर से वाहन मंगाये जाने का विरोध किया जायेगा.
इसीएल निदेशक बोर्ड मीटिंग में हुए निर्णय के आधार पर सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी में दस चक्का वाहन से ट्रांसपोर्टिंग का कार्य शुरू होते ही वर्षों से इसीएल में चल रहे छह चक्का डंपरों के मालिकों ने इसका विरोध करते हुए ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दी. यह विवाद कई दिनों तक चलने के बाद बुधवार को तीसरी बार सालानपुर थाने में सभी पक्षों को लेकर बैठक हुई. जिसमें डंपर मालिकों के 10 चक्का वाहन के रेट पर अपने छह चक्का वाहन चलाने से इंकार कर दिया और कहा कि बाहर से कोई वाहन यहां नहीं चलेगा.
ठेकेदार के वाहन चलेंगे. लेकिन ओवरलोड चलने पर इसका विरोध किया जायेगा. जिस डंपर मालिक को यहां अपना डंपर चलाना होगा, वह चला सकता है. हालांकि यह नियम सिर्फ डाबर कोलियरी के लिए फिलहाल लागू था. गुरु वार को स्थानीय किसी भी छह चक्का डंपर मालिक ने सालानपुर एरिया के किसी कोलियरी मे अपना डंपर नहीं भेजा. आउटसोसिंग कम्पनी ने अपने डंपरों से ही अंडरलोड कोयला ट्रांसपोर्टिंग की. डाबर में सिर्फ दस चक्का वाहनों से ही कोयला की ट्रांसपोर्टिंग हुई. हालांकि यहां भी कुछ लोगों द्वारा दस चक्का डंपर चालकों को वाहन न चलाने के लिए धमकी दी गयी. जिसके खिलाफ इसीएल प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें