सर्वाधिक परेशानी हो रही कालीपूजा आयोजकों को, पंडाल-सजावट क्षतिग्रस्त
Advertisement
लगातार बारिश से दुर्गापुर के कई इलाकों में जल जमाव
सर्वाधिक परेशानी हो रही कालीपूजा आयोजकों को, पंडाल-सजावट क्षतिग्रस्त जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण कच्चे मकानों के गिरने की आशंका दुर्गापुर : हिंद महासागर में बने निम्न दबाब के कारण दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में लगातार हो रही बारिश से पिछले 36 घंटों से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. […]
जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण कच्चे मकानों के गिरने की आशंका
दुर्गापुर : हिंद महासागर में बने निम्न दबाब के कारण दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में लगातार हो रही बारिश से पिछले 36 घंटों से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. विभिन वार्ड में निचले इलाकोंमें जल जमाव शुरू हो गया है.
नगर निगम के तपोवन, विद्यासागर पल्ली, श्रीनगर पल्ली, डी ब्लॉक के कई घरो में पानी घुसने से काफी परेशानी है. तेज बारिश के कारण इलाके में स्थित कच्चे मकानों के गिरने की आशंका बढ़ गयी है. निवासियों का आरोप है कि इलाके में जल निकासी की व्यबस्था सही नहीं होने के कारण मामूली बारिश होते ही इलाका जलमग्न हो जाता है.
तमला नाला के उफान भरने से लोगो की परेशानी और बढ़ गई है. नेशनल हाइवे दो के सिक्स लेनिंग के कार्य से लोगो की मुश्किलें और बढ़ गई है. कई स्थलों पर सड़क के ऊंचा होने के कारण बारिश का पानी सड़क से होकर जनबहुल इलाके में प्रवेश कर रहा है. नदी नाले उफान पर है.
प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. महकमाशासक शंख सांतरा ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. बारिश से सबसे अधिक परेशानी काली पूजा आयोजको को है. कई पंडालो पर बुरा असर पड़ा है. हर्षवर्धन रोड इलाके में देसारी संघ के लाइट्स का गेट टूट कर सड़क पर गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement