27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरापुर थाने का घेराव,सड़क जाम

निराशा. तीन दिन बीतने के बाद भी लापता चार युवक-युवतियों का सुराग नहीं बर्नपुर : हीरापुर थाना अतंर्गत नरसिंह बांध तथा घासीपाड़ा से लापता हुए तीन लड़कों तथा दो लड़कियों में से एक सोमवार की रात अपने घर लौट आया. उसने अन्य युवकों के परिजनों को बताया कि उसने अन्य दो युवकों तथा दो युवतियों […]

निराशा. तीन दिन बीतने के बाद भी लापता चार युवक-युवतियों का सुराग नहीं
बर्नपुर : हीरापुर थाना अतंर्गत नरसिंह बांध तथा घासीपाड़ा से लापता हुए तीन लड़कों तथा दो लड़कियों में से एक सोमवार की रात अपने घर लौट आया.
उसने अन्य युवकों के परिजनों को बताया कि उसने अन्य दो युवकों तथा दो युवतियों को कोलकाता के बाबूघाट इलाके में छोड़ा है. हालांकि जब उनके परिजन उसे लेकर कोलकाता गये तो उनका कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को परिजनों तथा स्थानीय निवासियों के थाने से समक्ष प्रदर्शन करने के बाद थाने में पुलिस अधिकारियों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की. उनकी बरामदगी के लिए निवासियों ने त्रिवेणी मोड़ पर सभी सड़कों को जाम कर दिया.
जिससे पूरा बर्नपुर शहर ठहर सा गया. थानेदार राजशेखर मुखर्जी के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. दूसरी ओर निवासियों द्वारा पुलिस को सौंपे गये चार किन्नरों व एक किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पार्षद श्री साव ने कहा कि इस प्रकार की घटना से इलाके में दहशत फैल गया है. पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे है. लड़कों को शीघ्र ढूंढना होगा. मामले की जानकारी जिला कार्यालय में भी दी गयी है.
हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. एक के बाद एक कड़ियां सामने आ रही है. अनमोल को पकड़ा गया है. उसके वयान के आधार पर बाकी को भी जल्द रिकर्वर किया जायेगा. प्रशांत के पिता राजेश राम ने बताया कि प्रशांत गोलू के साथ बराबर बातचीत करता रहता था. धीरे-धीरे इनका मेलजोल बढ गया था. गोलू एक किन्नर है. वह नाच गाना करता है. इस सिलसिले में वह प्राय: देश के विभिन्न इलाके में जाया करता है. इस कारण वे डर गये है कि कही उनके बच्चे के साथ कुछ गलत न हो जाये.
मामले में आया यू टर्न
सोमवार को पूरे दिन इन पांच की तलाश होती रही. किन्नरों का बयान बदलता रहा. पहले उन्होंने कहा कि सभी आद्रा में है. पुलिस ने उनके परिजनों को आद्रा भेजा. आद्रा में काफी तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला. वे लौट आये. इसके बाद उन्हें कहा गया कि सभी धनबाद शहर में हैं.
परिजन वहां भी गये. लेकिन कोई सफलता नहीं मिला. किन्नरों तथा युवक से पूछताछ होती रही. अचानक सोमवार की रात सूचना मिली कि शेख अरमान घर लौट आया है. अन्य युवकों के गाजिर्यनों ने उसे उसके घर से पकड़ कर उसे हीरापुर थाना पुलिस को सौंप दिया. उसने पुलिस को बताया कि सभी कोलकाता गये हुए थे. उन्हें अधिक से अधिक कमाई करनी है. लेकिन वह सबको बाबूघाट में छोड़ कर चला आया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को उसके साथ कोलकाता भेजा. लेकिन वहां युवक तथा युवतियों का कोई सुराग नहीं मिला. अरमान लगातार बयान बदलता रहा. स्थानीय पुलिस तथा हावड़ा जीआरपी से कोई सहयोग नहीं मिलने पर सबी वापस लौट आये.
निवासियों के सब्र का टूटा बांध
आखिरकार परिजनों तथा निवासियों ने हीरापुर थाने के समक्ष प्रदर्शन कर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की मांग की. स्थानीय पार्षद श्रवण साव, इकबाल खान, गगन साव, राजेश राम, बंटी साव आदि उपस्थित थे. जनदबाब में हीरापुर थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस की उदासीनता के कारण निवासियों ने थाने से आकर त्रिवेणी मोड़ पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया.
क्या है मामला
सनद रहे कि नरसिंहबांध निवासी शेख अरमान, प्रशांत राम तथा घासीपाड़ा निवासी अनमोल घासी एक ही साथ रविवार को घर से निकले थे. उनके साथ दो युवतियां भी थी. रविवार की रात को जब वे लौटकर घर नहीं पहुंचे तो परिजनो की चिंता बढ़ गयी. उनलोगो ने उनकी तलाश शुरू की. इसी क्रम में पांच युवक-युवतियों के लापता होने की बात सामने आयी. इसके बाद इनके बीच के संपर्क सूत्र तलाशे जाने लगे. इसी क्रम में पता चला कि किन्नर गोलू सिंह देश के विभिन्न शहरों में अपने सहयोगियों के साथ नृत्य का कार्यक्रम पेश कर अच्छी कमाई करता है. अच्छी कमाई के लालच में ही सभी लापता युवक-युवतियां उनसे जुड़ी थी. निवासियों ने गोलू सिंह से इनके बारे में पूछताछ की. पहले तो उसने कुछ नहीं बताया. निवासियों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.
उसने अपने तीन सहयोगियों के नाम बताये और कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है. सभी तीन किन्नरों को निवासियों ने पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. इसी क्रम में एक युवक बंटी को भी हिरासत में लिया गया. दावा है कि उसे भी इसकी पूरी जानकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें