Advertisement
बमबाजी, फायरिंग में पिता-पुत्र घायल
लाउदोहा थाना अंतर्गत पाठसवरा ग्राम में हुयी घटना से फैला इलाके में आतंक अंडाल हवाई अड्डे में अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर चल रहा विवाद कई चरणों में मारपीट की शिकायत, पुलिस कर रही मामले की जांच, गिरफ्तारी नहीं दुर्गापुर. लाउदोहा थाना अंतर्गत पाठसवरा ग्राम में सोमवार को नौ शतक जमीन के विवाद में […]
लाउदोहा थाना अंतर्गत पाठसवरा ग्राम में हुयी घटना से फैला इलाके में आतंक
अंडाल हवाई अड्डे में अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर चल रहा विवाद
कई चरणों में मारपीट की शिकायत, पुलिस कर रही मामले की जांच, गिरफ्तारी नहीं
दुर्गापुर. लाउदोहा थाना अंतर्गत पाठसवरा ग्राम में सोमवार को नौ शतक जमीन के विवाद में खोखन गोराई के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने अभय गोराई के घर पर हमला कर दिया. बमबाजी तथा फायरिंग की गयी.
पीयूष गोराई के बांये हाथ में गोली लगी. बम के प्रहार से अभय गोराई बुरी तरह घायल हो गया. दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इलाके में उत्तेजना का माहौल है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक ग्रामीण को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभय ने बताया कि खोखन इलाके में सिंडिकेट चलाता है.
एयरपोर्ट में जमीन का पैसा कुछ लोगों का उठा लिया. उसकी भी नौ शतक जमीन का पैसा उठा लिया है इसको लेकर इलाके के तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी को सूचित किया गया. श्री मुखर्जी ने पार्टी नेता प्रभात चटर्जी को लेकर समझौता भी कराया था. जिसमें डेढ़ लाख रु पये देने की बात थी. अभय का बेटा पीयूष सुबह पैसा मांगने सिंडिकेट ऑफिस गया था. खोखन ने उसहमला कर दिया. पीयूष भाग कर इपने घर आया तथा उन्हें इसकी जानकारी दी. अभय परिजनों व सहयोगियों के साथ सिंडिकेट ऑफिस पहुंचा.
वहां खोखन के साथ सिंडिकेट ऑफिस में ही मारपीट हो गई. खोखन केकुछ समर्थक बमबाजी करने लगे. अभय वहां से भाग कर घर आ गये. खोखन के समर्थकों ने उसके घर पर भी पहुंचकर बमबाजी और फायरिंग की. अभय को पैर में चोट लगी और पीयूष के बांये हाथ में गोली लगी. घर के सामने दर्जनों बमों का विस्फोट किया गया.
पुलिस उपायुक्त (इस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि घटना घटी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. हमलावरों में से कुछ के नाम सामने आये हैं. फायरिंग हुयी है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement