Advertisement
केकेएससी नेता स्वरेश पाल के घर पर फायरिंग, बमबाजी
देर रात हुई घटना में बाल-बाल बचे नेता व उनके परिजन पलंग से गोला, दरवाजे के निकट से जीवित बम हुए बरामद एसीपी (इस्ट) विमल कुमार मंडल ने किया घटनास्थल का दौरा हरिपुर. अंडाल थाना अंतर्गत बहुला ग्राम निवासी तथा केकेएससी की जामबाद ओसीपी शाखा के सचिव स्वरेश पाल उर्फ चंदन पाल के घर में […]
देर रात हुई घटना में बाल-बाल बचे नेता व उनके परिजन
पलंग से गोला, दरवाजे के निकट से जीवित बम हुए बरामद
एसीपी (इस्ट) विमल कुमार मंडल ने किया घटनास्थल का दौरा
हरिपुर. अंडाल थाना अंतर्गत बहुला ग्राम निवासी तथा केकेएससी की जामबाद ओसीपी शाखा के सचिव स्वरेश पाल उर्फ चंदन पाल के घर में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने फायरिंग तथा बमबाजी की.
इसके कारण पूरे गांव में दहशत फैल गयी. रात को ही इसकी जानकारी यूनियन के महासचिव हरेराम सिंह को दी गयी. बनबहाल फांडी प्रभारी सुदीप्त प्रमाणिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. पलंग से गोली और दरवाजे पर पड़ा जीवित बम बराममद किया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. यूनियन नेता श्री पाल ने बताया कि रात को डेढ़ बजे पहली फायरिंग और बमबाजी की आवाज खिड़की के पास सुनायी पड़ी. आवाज सुनकर जब उठे तो पत्नी और बच्चे को परेशान पाया. खिड़की का शीशा टुटा हुआ है.
जहां पत्नी श्रवणी सोयी हुयी थी, वहां गोली पड़ी हुयी थी. बाहर निकलकर देखा तो कोई नही था. उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी. सुबह का पांच बज चुका था. बाहर निकलने के बाद दरवाजे के निकट बम पड़ा मिला. इसकी सूचना उन्होंने यूनियन महासचिव श्री सिंह को दी. सूचना मिलने के बाद बनबहाल फांड़ी प्रभारी श्री प्रमाणिक पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और गोली व बम जब्त कर अपने साथ ले गये.
सहायक पुलिस आयुक्त (इस्ट) विमल कुमार मंडल, सीआई सुजीत भट्टाचार्य और अंडाल थाना प्रभारी संजय चक्र वर्ती भी पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की. अंडाल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. थाना प्रभारी श्री चक्र वर्ती ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.गौरतलब है कि इसके दो माह पहले तृणमूल नेत्नी दीपू पाल के घर पर भी ऐसी घटना घटी थी. लेकिन पुलिस उस घटना की गुत्थी नहीं सुलझा पायी है. अब दूसरी घटना घट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement