Advertisement
पिकअप वैन ने बाइक, साइकिल को मारी टक्कर
रघुनाथपुर में बाइक चालक की मौत, साइकिल सवार हुआ घायल रात में दुर्घटना होने से वैन को भागने में मिली सुविधा, तलाश जारी आद्रा. रघुनाथपुर थाना क्षेत्न के रघुनाथपुर संथालडीह सड़क पर स्थित अनुमंडल कार्यालय के समक्ष मोटरसाइकिल तथा पिकअप वैन के बीच हुयी टक्कर में बाइक सवार शेख अब्दुल्ला (40) की मौत हो गयी. […]
रघुनाथपुर में बाइक चालक की मौत, साइकिल सवार हुआ घायल
रात में दुर्घटना होने से वैन को भागने में मिली सुविधा, तलाश जारी
आद्रा. रघुनाथपुर थाना क्षेत्न के रघुनाथपुर संथालडीह सड़क पर स्थित अनुमंडल कार्यालय के समक्ष मोटरसाइकिल तथा पिकअप वैन के बीच हुयी टक्कर में बाइक सवार शेख अब्दुल्ला (40) की मौत हो गयी. वह रघुनाथपुर थाना अंतर्गत नतूनडीह कोलागाड़ा गांव का निवासी था. इस दुर्घटना की चपेट में आने से साइकिल सवार विजय निंद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वह गोविन्दपुर गांव का निवासी है.
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात मोटरसाइकिल चालक शेख अब्दुल्ला अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. उस समय संथालडीह से पिकअप वैन तेज गति से रघुनाथपुर की ओर आ रही थी. अनुमंडल कार्यालय के समक्ष बाइक तथा पिकअप वैन में आमने सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना के समय साइकिल सवार विजय निंद भी वहां से गुजर रहा था, पिकअप वैन उसे भी टक्कर मारती भाग गयी.
स्थानीय लोगों ने शेख अबदुल्ला तथा विजय को रघुनाथपुर सुपरस्पेलिटी अस्पताल में दाखिल कराया. चिकित्सकों ने अब्दुल्ला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विजय को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम पुरूलिया सदर अस्पताल में किया गया, पुलिस फरार पिकअप वैन की तलाश कर रही है. शेख अब्दुल्ला बिना हेलमेट पहन कर बाइक चला रहा था. दुर्घटा के बाद उसके सर में चोट लगी. अधिक रक्तस्त्रव होने से उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement