24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइ की वर्दी फाड़ी, सड़क जाम

मेन रोड पर ऑटो खड़ा करने पर कार्रवाई की चेतावनी देते ही हो गये चालक उग्र एसीपी (सेंट्रल) के पहुंचने के बाद बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा पुलिसकर्मियों ने तीन चालकों के खिलाफ दर्ज की गयी नामजद प्राथमिकी, यात्री होते रहे हलकान आसनसोल : हॉटन रोड स्थित ऑटो स्टैंड में शनिवार को ऑटो चालक तथा […]

मेन रोड पर ऑटो खड़ा करने पर कार्रवाई की चेतावनी देते ही हो गये चालक उग्र
एसीपी (सेंट्रल) के पहुंचने के बाद बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा पुलिसकर्मियों ने
तीन चालकों के खिलाफ दर्ज की गयी नामजद प्राथमिकी, यात्री होते रहे हलकान
आसनसोल : हॉटन रोड स्थित ऑटो स्टैंड में शनिवार को ऑटो चालक तथा ट्रैफिक पुलिस के बीच हुयी झड़प में पुलिस कर्मियों ने बल प्रयोग किया. आरोप है कि ऑटोचालकों ने सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर रखए थे.
पुलिस कर्मियों के हटाने के आदेश के बाद वे उनसे उलझ गये. पुलिस ने ऑटो चालको को सड़क से हटाने के लिए लाठी चार्ज किया. जिसके बाद ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर भाग निकले. ट्रैफिक एसआई समीर भाष्कर ने ऑटो चालक मुहम्मद मुन्ना, मुहम्मद इम्तियाज तथा मुहम्मद जमील के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस तीनो की तलाश कर रही है.सनद रहे कि हॉटन रोड स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर सुबह एसआई सीमर भाष्कर की ड्यूटी थी.
ऑटो चालक मुहम्मद मुन्ना हॉटन रोड चर्च के सामने ऑटो खड़ा कर रखा था. जिसको देखकर कुछ अन्य चालको ने भी अपने ऑटो सड़क के बीचो बीच खड़ा कर दिया. एसआई समीर भाष्कर ने मुहम्मद मुन्ना को ऑटो किनारे हटाने का निर्देश दिया. मुन्ना ने ऑटो हटाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद एसआइ श्री भाष्कर ने उसे चेतावनी दी. ऑटो चालक मुहम्मद मुन्ना अपने साथियो को गोलबंद कर ऑटो को सड़क के बीचो-बीच लगाकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस तथा ऑटो चालको के बीच विवाद बढ गया.
दोनो के बीच धक्का- मुक्की होने लगी. इसी क्रम में ऑटो चालको ने एसआई श्री भाष्कर की वर्दी को फाड़ दी. पोस्ट पर खडे सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियो ने ऑटो चालकों क ो खदेड़ने की कोशिश की.
लेकिन उषाग्राम ऑटो स्टैंड से कई अन्य ऑटो चालको ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना एसीपी (ट्रैफिक गार्ड ) प्रशांत दास को दी. आसनसोल साउथ थाना के पुलिस कर्मियो ने मामले में हस्तक्षेप कर ऑटो चालकों को सड़क से हटाने का प्रयास किया. लेकिन ऑटो चालक अपने जिद पर अड़े रहे. ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया था. एसीपी (सेंट्रल) वरूण वैद्य ने हॉटन रोड पहुंचे. उन्होने तुरंत सड़क खाली कराने के लिए आसनसोल साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल को निर्देश दिया. पुलिस ने बल का प्रयोग कर लाठी चार्ज किया. जिसके बाद भीड तितर बितर हो गयी.
सभी ऑटो चालक भाग निकले. स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के बाद एसआई श्री भाष्कर ने मुहम्मद मुन्ना, मुहम्मद इम्तियाज, मुहम्मद जमील के खिलाफ आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत दर्ज करायी. एसीपी (सेंट्रल) श्री वैद्य ने कहा कि आरोपियो के खिलाफ कार्रवायी की जा रही है. पुलिस के साथ बदसलुकी करने के आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें