बराकर. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के चांच विक्टोरिया क्षेत्र अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी में विभिन्न मांगों के समर्थन में जनता मजदूर संघ ने शुक्र वार को सभा आयोजित की.
सभा को संबोधित करते हुए संघ के संयुक्त महामंत्नी अभिषेक सिंह ने कहा कि पूर्व उपमेयर तथा यूनियन पदाधिकारी नीरज सिंह की हत्या में आउटसोर्सिंग कंपनियों का हाथ हो सकता है. दामागोड़िया कोलियरी, दहीबाड़ी कोलियरी, मुगमा एरिया समेत कई आउटसोर्सिंग कंपनियां मजदूरों को हाइपावर कमिटी द्वारा निर्धारित मजदूरी नहीं दे रही है. ये कंपनियां कोल इंडिया मे लूट मचा रखी है. श्रमिकों के शोषण का विरोध करने पर आउट सोर्सिंग कंपनियां मिल कर सुपारी किलर के हाथों उनकी हत्या करायी है. लेकिन एक नीरज नहीं, हजारों नीरज श्रमिकों के साथ खड़े हैं. हत्या करानेवाला भी थक जायेगा.
श्रमिकों के शोषण के खिलाफ नीरज द्वारा जलायी गयी मशाल जलती रहेगी. यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्नी सुभाष सिंह ने आउट सोर्सिंग कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाये. विभाष सिंह, भरतेश जानी, अमलेश कुमार ,धनंजय सिंह, कृष्णा राम, ब्रह्मदेव घोष, विधान मंडल, विकास मित्ना, खोखन दा आदि शामिल थे. इंटक नेता कानू कर्मकार, गोपी शर्मा तथा सीटू के मनोहर मिश्र ने अपने समर्थकों के साथ यूनियन में शामिल होने की घोषणा की.