Advertisement
पूर्व बर्दवान जिले में पहुंची एनडीआरएफ की टीम
डूबे गांवों की परिस्थिति में नहीं हो रहा सुधार पानागढ़. दक्षिण बंगाल के पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान समेत विरभूम जिले में लगातार हुई बारिश और दुर्गापुर बैरेज से छोड़े गये पानी के कारण पूर्व बर्दवान तथा हुगली जिले के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अधिसंख्य गांवों में बारिश तथा नदियों […]
डूबे गांवों की परिस्थिति में नहीं हो रहा सुधार
पानागढ़. दक्षिण बंगाल के पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान समेत विरभूम जिले में लगातार हुई बारिश और दुर्गापुर बैरेज से छोड़े गये पानी के कारण पूर्व बर्दवान तथा हुगली जिले के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
अधिसंख्य गांवों में बारिश तथा नदियों के उफान से फैले पानी के कारण हजारों हेक्टेयर भूमि में लगी धान तथा सब्जियों की फसलें नष्ट हो गई. दो दिनों से बारिश बंद होने के बावजूद उक्त जिलो के कई क्षेत्न की स्थिति जस की तस बनी हुई है.बर्दवान पूर्व जिले के रायना, जमालपुर, खंडघोष, काकसा तथा गलसी एक ब्लॉक के कई गांव अभी भी डूबे हुए हैं. जिला प्रशासन सूत्नों ने बताया कि रायना क्षेत्न में एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को पहुंची.
उसने क्षेत्र का मुआयना कर स्थिति की समीक्षा की. मुंडेश्वरी बांध के टूटने के कारण 22 गांव पानी में डूब गये. उक्त गांवों में राहत शिविर तथा खाद्य सामग्री मुहैया करायी जा रही हैं. पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा ब्लॉक के अमलाजोडा मलानदिघी, विद विहार ग्राम पंचायत क्षेत्न के कई गांव अभी भी जलमग्न है. बिष्टुपुर का इलाका अभी भी पानी में डूबा हुआ है. यहां चेक डैम का बांध टूट गया था.
जिसके कारण इलाके के कई गांव प्रभावित हो गये. कई ईंटभट्टा पानी में डूबे हुए हैं. गलसी एक ब्लॉक का माना, भरतपुर तथा रंडीहा आदि इलाके भी दामोदर नदी से छोड़े गये अतिरिक्त पानी के कारण डूब गये हैं. विरभूम जिले का लाभपुर क्षेत्न अब भी डूबा हुआ है .हालांकि पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. लेकिन यहां भी करीब पांच हजार हेक्टेयर भूमि मे लगी फसलें व सब्जी की फसल नष्ट हो गई है.
कृषकों की स्थिति चिंताजनक है. कृषक सर पर हाथ धर कर बैठ गये हैं. उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. मयूराक्षी नदी के आस-पास के इलाके अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाये है .अभी स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्रशासन द्वारा राहत सामग्री तथा खाद्य पदार्थ विभिन्न शिविरों में पहुंचाया जा रहा है. कई गांव के लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में भागीरथी नदी उफान पर है. नदी के किनारे वाले इलाकों में भूमि कटाव के कारण कृषक आतंकित है. तीब्र गति से नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण भूमि कटाव हो रहा है. हजारों एकड़ भूमि नदी में समाहित हो गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement