दुर्गापुर. सतारूढ़ पार्टी तृणमूल के स्तर से नगर निगम चुनाव में उतारे गये कई नये चेहरों में तीन नंबर वार्ड से उम्मीदवार बनी धृति बनर्जी से पार्टी को काफी उम्मीद है. धृति कुशल गृहिणी होने के साथ ही समाजसेवा की भावना रखने वाली मिलनसार महिला है. वे रिजर्ब बैंक की पूर्व गर्वनर विमल जालान की भतीजी हैं.
उनका जन्म कोलकाता में हुआ था. विवाह के बाद दुर्गापुर के सी-जोन में रहती है. उनके दादा परमानन्द जालान सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता थे. धृति खुद भी दुर्गापुर के निजी स्कूल में शिक्षिका है. धृति के पति डीएसपी में तृणमूल कांग्रेस समिर्थत श्रमिक संगठन से जुड़े हैं.
पति के राजनीति से जुड़े होने के कारण उनका भी राजनीति से लगाव रहा है. धृति का कहना है कि वार्ड पार्षद के चुनाव से अपना राजनीतिक कैरियर शुरू कर रही है. ममता बनर्जी के आदशरें से प्रेरणा लेकर सफर प्रारंभ किया है. उन्होंने कहा कि वार्ड की बुनियादी सुविधाओं को दुरु स्त करने के साथ-साथ इलाके के निवासियों की समस्याओं का निदान किया जायेगा. खास कर बच्चों की असुविधाओं को निजी तौर पर दूर करने की बात कही.