24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटबाजी करनेवाले होंगे तृणमूल में बहिष्कृत

शहीद स्मरण सभा को केंद्र कर जिला कमेटी का कर्मी सम्मेलन पार्टी को मजबूत करने को जनता व कर्मियों से बेहतर संबंध जरूरी आसनसोल. आसनसोल तृणमूल जिला कमेटी ने रविवार को उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में 21 जुलाई शहीद दिवस तथा संगठन के विस्तार के मुद्दे पर जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू की अध्यक्षता में […]

शहीद स्मरण सभा को केंद्र कर जिला कमेटी का कर्मी सम्मेलन
पार्टी को मजबूत करने को जनता व कर्मियों से बेहतर संबंध जरूरी
आसनसोल. आसनसोल तृणमूल जिला कमेटी ने रविवार को उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में 21 जुलाई शहीद दिवस तथा संगठन के विस्तार के मुद्दे पर जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू की अध्यक्षता में कर्मी सम्मेलन आयोजित किया. मौके पर पश्चिम वर्दवान जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष सुधाकर कर्मकार, मेयर जितेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक सोहराब अली, उपमेयर तब्बसुम आरा, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद बबीता दास, पार्षद कल्याण दास गुप्ता, पार्षद श्रवण साव, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद विनोद यादव, पार्षद विश्वजीत राय चौधरी, जिला तृणमूल कमेटी महासचिव प्रबोध राय, रवी उल इस्लाम, आकाश मुखर्जी सहित विभिन्न प्रखंड कमेटियों के अध्यक्ष, प्रधान व उपप्रधान आदि उपस्थित थे. तृणमूल कार्यकत्र्ता स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय के फोटो पर माल्यार्पण करने के बाद चर्चा शुरू हुयी.
मेयर श्री तिवारी ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथो को मजबूत करना है. पार्टी में गुटबाजी नहीं चलेगी. किसी प्रकार की अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बाममोर्चा के कर्मी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये है. वे किसी भी हालत में राज्य की शांति व्यवस्था को खराब करना चाहते है. उनसे सतर्क रहकर संगठन को मजबूत करना है. कर्मियो को अपने मित्रो तथा परिचितो से सौहार्दपूर्ण संपर्क रखने है. लोगो के संपर्क में रहकर समाजिक कार्यो में सहयोग देना है.
आगामी 21 जुलाई को शहीद दिवस पर कोलकाता अभियान में हजारों कर्मियो को शामिल होना है. जिलाध्यक्ष श्री दासू ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आगामी 21 जुलाई को शहीद दिवस पर कोलाकाता अभियान में कर्मियो को शालिम होना है. इसके लिए विभिन्न ब्लॉक स्तर पर प्रचार प्रसार कार्य शुरू करना है. ब्लॉक के सभी वाडरे में कार्यकत्र्ताओ को प्रचार करना है. वार्ड कमेटी के सदस्यो को जन जागरण करना है. संगठन को मजबूत करने के लिए निष्पक्ष होकर कार्य करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें