Advertisement
नगर निगम चुनाव: मैदान में कूदा वाममोरचा, गठबंधन पर संशय
वर्तमान बोर्ड की नाकामयाबी, भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाने की तैयारी दुर्गापुर : नगर निगम चुनाव को लेकर वाममोरचा असमंजस की स्थिति में िदख रही है. िपछले विधानसभा में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी के भीतर मतभेद दिखाई पड़ रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार कई लोग जहां गठबंधन के पक्ष में दिख […]
वर्तमान बोर्ड की नाकामयाबी, भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाने की तैयारी
दुर्गापुर : नगर निगम चुनाव को लेकर वाममोरचा असमंजस की स्थिति में िदख रही है. िपछले विधानसभा में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी के भीतर मतभेद दिखाई पड़ रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार कई लोग जहां गठबंधन के पक्ष में दिख रहें हैं, वहीं काफी लोग अकेले लड़ने के मूूड में हैं.
पार्टी नेता गठबंधन को लेकर बैठक कर रहे हैं. गौरतलब है कि िवधानसभा चुनाव में वाममोरचा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. आिखरी समय में हुये इस गठबंधन को काफी सफलता मिली थी. परन्तु नगर निगम चुनाव में गठबंधन जारी रहेगा या नहीं इस पर चर्चा हो रही है. चर्चाओं के बीच वाममोराच अपना घर भी बचाने में लगा है क्योँकि नगर निगम चुनाव के ठीक पहले माकपा के दो और आरएसपी का एक पार्षद साथ छोड़कर शासक दल के साथ जा मिला है. फिलहाल वर्तमान नगर निगम बोर्ड में वाममोरचा के सात पार्षद ही रह गये हैं. कई नेता, समर्थक भी वाममोरचा का साथ छोड़ चुके हैं. इससे पार्टी की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
वाममोरचा की ओर से मेयर पद के लिये पूर्व विधायक विप्रेंदु चक्रवर्ती उर्फ भजन दा का नाम सामने आ रहा है. इस विषय पर खुलकर कोई भी कुछ कहना नहीं चाह रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार नये चेहरे को प्राथमिकता दी जायेगी. परन्तु शासक दल के डर से कई लोग उम्मीदवार बनने से कतरा रहे हैं. वाममोरचा स्थिति को संभालने के लिए एरिया स्तर पर बैठक कर रहा है. बैठक का मकसद सभी वार्डों में उम्मीदवार खड़ा करना है. गठबंधन होने या न होने दोनों ही स्थिति को लेकर तैयारी की जा रही है. पार्टी की ओर से वर्तमान बोर्ड की नाकामयाबी, भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार शुरू किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement