उन्होंने आगे बताया कि एक व्यक्ति एक वैन में कुछ सामान भरकर गंडगोलजोत गांव की ओर आ रहा था. उसकी गतिविधि संदिग्ध पायी गई. एसएसबी जवानों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया. आसपास कई घर तथा अंधेरा होने की वजह से उसे पकड़ा नहीं जा सका.
बैग को जब खोलकर देखा गया तो उसमें 15 किलो अफीम पाये गये. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत 1.95 करोड़ रुपये है. अफीम को कस्टम के पीएण्डआइ विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही तस्कर की तलाश की जा रही है. मंगलवार तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी.