35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटुली : फरजी मार्क्सशीट और डिग्री बनानेवाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

पाटुली : फरजी मार्क्सशीट और डिग्री बनानेवाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कोलकाता : पाटुली थाना की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर फरजी मार्क्सशीट व सर्टिफिक्ट बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल हैं. दबोचे गये आरोपियों के नाम किशोर तिवारी, रीना […]

पाटुली : फरजी मार्क्सशीट और डिग्री बनानेवाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
कोलकाता : पाटुली थाना की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर फरजी मार्क्सशीट व सर्टिफिक्ट बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल हैं. दबोचे गये आरोपियों के नाम किशोर तिवारी, रीना पर्वत, रिया सिकदर व पूनम झा हैं.
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह पाटुली इलाके के रवींद्र पल्ली स्थित एक शिक्षण संस्थान से यह धंधा चला रहा था. पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि इस शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कराने की आड़ में नकली मार्क्सशीट व डिग्री बेचने का धंधा कर रहे थे.
सबूत के लिए एक युवक को वहां छात्र बना कर भेजा गया. उसने छह हजार रुपये देकर माध्यमिक का मार्क्सशीट इस गिरोह से बनवाया. इसके बाद सबूत के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा. वहां से बड़ी संख्या में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, एमबीबीएस व एलएलबी जैसे शिक्षण संस्थान के मार्क्सशीट जब्त किये गये. इसके अलावा कई अन्य फरजी कागजात भी जब्त किये गये, जिसके बाद गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि डिमांड के मुताबिक ये लोग मार्क्सशीट तैयार करते थे. ऊंची डिग्री के बदले छात्रों से मोटी रकम वसूली जाती थी. माध्यमिक पास का मार्क्सशीट बनाने के लिए पांच से सात हजार रुपये लिये जाते थे, जबकि एमबीबीएस व एलएलबी की डिग्री देने के लिए दो से पांच लाख रुपये तक वसूले जाते थे.
गिरफ्तार किशोर मार्क्सशीट बनाता था, जबकि गिरोह की महिलाएं छात्रों को नकली मार्क्सशीट के बारे में जानकारी देकर उन्हें मन के मुताबिक मार्क्सशीट बनाने के लिए तैयार करवाती थीं. किशोर को सीआइडी ने इसके पहले गिरफ्तार कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें