27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल ने जीवित मरीज को बता दिया मृत

अस्पताल प्रबंधन ने बंेटरा थाने को दी मौत की सूचना जारी कर दिया मृत्यु प्रमाणपत्र अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज हावड़ा. बेहतर इलाज के लिए नहीं, बल्कि अपने अजीबो-गरीब करतूत के लिए सुर्खियों में रहनेवाले हावड़ा जिला अस्पताल की अब नयी करतूत सामने आयी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक मरीज के परिजन […]

अस्पताल प्रबंधन ने बंेटरा थाने को दी मौत की सूचना
जारी कर दिया मृत्यु प्रमाणपत्र
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज
हावड़ा. बेहतर इलाज के लिए नहीं, बल्कि अपने अजीबो-गरीब करतूत के लिए सुर्खियों में रहनेवाले हावड़ा जिला अस्पताल की अब नयी करतूत सामने आयी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक मरीज के परिजन के नहीं होने की स्थिति में उसकी मौत की खबर टेंगरा थाने को दी.
थाना से सूचना पाकर मरीज के पड़ोसी पूरी तैयारी के साथ अस्पताल पहुंचे. फूल-माला, धूपकाठी और शव को ले जाने के लिए पलंग व गाड़ी लेकर वे अस्पताल पहुंचे. वार्ड में पहुंचते ही सभी दंग रह गये जिस मरीज की मौत की खबर उन्हें दी गयी थी, वो अपने बेड के आसपास घूम रहा था. पूछताछ करने पर मरीज ने बताया कि वह ठीक है आैर घर जाना चाहता है. परिजन अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचे और वहां देखा कि मरीज के नाम पर डेथ सर्टिफिकेट भी जारी हो गया है. परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर प्रबंधन ने डेथ सर्टिफिकेट फाड़कर डिस्चार्ज सर्टिफिकेट हाथों में थमा दिया. अस्पताल प्रबंधन की इस लापारवाही के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
आर्थिक रूप से तंग जय नारायण पांडेय को 15 मई हावड़ा जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग में दाखिल कराया गया. उनके परिवार में कोई नहीं है. बुधवार सुबह करीब 8.15 बजे अस्पताल प्रबंधन ने बेंटरा थाने को खबर दी कि उनकी माैत हो गयी है. मौत की खबर सुन कर स्थानीय लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गये. सभी ने चंदा इकठ्ठा कर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. दोपहर को स्थानीय लोग गाड़ी लेकर अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि जय नारायण जीवित हैं. अस्पताल प्रबंधन ने डेथ सर्टिफिकेट भी तैयार कर रखा है. हालांकि बाद में इसे डिस्चार्ज सर्टिफिकेट में बदल दिया गया. इस बारे में पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक नारायण चट्टोपाध्याय ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. आखिर किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ है, इसका पता लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें