29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया शहर में हथियार के बल पर पत्रकार के घर में डकैती

आद्रा. पुरूलिया शहर के नौ नम्बर वार्ड के केतका इलाके में पत्रकार के घर में हथियार की नोंक पर डकैती की घटना हुयी. नकाबपोश डकैतों ने पति-पत्नी को बांधकर नगदी समेत लाखों के जेवरात लूट िलये. करीब 40 िमनट तक डकैतों ने घर में तांडव मचाया. हुयी घटना से इलाकावािसयों में आतंक है. पुिलस ने […]

आद्रा. पुरूलिया शहर के नौ नम्बर वार्ड के केतका इलाके में पत्रकार के घर में हथियार की नोंक पर डकैती की घटना हुयी. नकाबपोश डकैतों ने पति-पत्नी को बांधकर नगदी समेत लाखों के जेवरात लूट िलये. करीब 40 िमनट तक डकैतों ने घर में तांडव मचाया. हुयी घटना से इलाकावािसयों में आतंक है. पुिलस ने डकैती का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मामले में िकसी की िगरफ्तारी नहीं हुई है. पत्रकार तपन हलदार ने बताया िक बुधवार रात वह अपने कमरे में सो रहे थे.

पास के कमरे में पत्नी जयंती हलदार 12 वर्षीय पुत्र सोमोजित हलदार को लेकर सो रही थी. अचानक पांच डकैतों ने कमरे में प्रवेश किया और उन्हें पीटने लगे. मारपीट की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रही पत्नी आई तो डकैतों ने उसे उनके पास बिठा दिया तथा हम दोनों के हाथ-पैर बांध िदये. कुछ देर बाद पुत्र भी वहां आ पहुंचा तो मार डालने की धमकी देकर उसे भी हमलोगों के पास बैठा दिया. इसके बाद एक-एक कर अालमारी, शोकेस, बक्सा तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात तथा नगद रुपये ले लिये. शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी. मोबाइल को पटक कर तोड़ िदया तथा एक कीमती मोबाइल लेकर चले गये. डकैतों ने लगभग 40 मिनट तक घर में तांडव मचाया. ये कभी हिंदी तो कभी बंगाल में बातें कर रहे थे. पत्नी जयंती हलदार ने बताया िक डकैतों के मुंह कपड़े से ढके हुये थे. हाथों में हथियार थे.

बार-बार पति को मार डालने की धमकी दे रहे थे. जाते समय बिजली का मेन स्वीच बंद कर चले गये. उनके जाने के आधा घंटे बाद मैंने किसी तरह अपना हाथ खोला और उसके बाद तपन का हाथ खोला. इसके बाद बाहर निकल कर पड़ोिसयों को मदद के लिये पुकारने लगे. लेिकन डकैतों ने आसपास के घरों में बाहर से जंजीर लगा दी थी. घटना की जानकारी पुरूलिया सदर थाना को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन आरम्भ कर दी है. मामले में िकसी की िगरफ्तारी नहीं हुई है. पड़ोिसयों ने बताया िक इलाके में पहली बार इस तरह घटना हुई है. इससे वे आतंकित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें